scriptWorld Cancer Day 2021: तेजी से वजन का कम होना भी हो सकता है कैंसर का कारण | Special Story on World Cancer Day 2021 | Patrika News

World Cancer Day 2021: तेजी से वजन का कम होना भी हो सकता है कैंसर का कारण

locationसीधीPublished: Feb 03, 2021 10:17:08 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-World Cancer Day: धूम्रपान से मुंह, फेफड़े, गले, पेट, मुत्राशय का कैंसर होने की आशंका

Cancer

Cancer

सीधी. तेज गति से वजन में कमी आना भी हो सकता है कैंसर का लक्षण। ऐसा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा का कहना है। यह जानकारी उन्होंने World Cancer Day की पूर्व संध्या पर दी। डॉ. मिश्रा ने बताया कि कैंसर एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही लोगों के मन में कई तरह के खयाल आने लगते हैं। कैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। देश और प्रदेश में भी इस तरह के रोगियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने बतया कि कैंसर के उपचार की व्यवस्था जटिल होती है। इस बीमारी से लड़ने का सबसे मजबूत तरीका है इसके बारे में जागरुकता ताकि जल्द से जल्द इसकी पहचान हो सके। कैंसर का सही समय पर इलाज कर इससे बचा जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है। इसी के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर लोगों को कैंसर के जल्द पहचान और उपचार के बाबत जानकारी देंगे। शिविर लगाया जाएगा जहां कैंसर की प्राथमिक स्क्रीनिंग व जांच की जाएगी।
कैंसर के लक्षण
शरीर के किसी भी अंग में घाव या नासूर का हो जाना
लंबे समय से शरीर के किसी अंग में दर्द रहित गांठ या सूजन
स्तन में गांठ का होना
मल, मूत्र, उल्टी, थूक में खून का आना
आवाज में बदला
निगलने में दिक्कत
तेज गति से वजन का कम होना
कमजोरी महसूस होना
खून की कमी होना
कैंसर के कारण
-धूम्रपान से मुंह, फेफड़े, गले, पेट, मुत्राशय का कैंसर होने की आशंका
-तंबाकू, गुटखा, पान, सुपारी का सेवन से मुंह, जीभ, खाने की नली, पेट, गले, गुर्दे का कैंसर होने की आशंका
-शराब के सेवन से श्वास नली, भोजन नली, तालू का कैंसर होने की आशंका
कैंसर से बचाव

-धूम्रपान, तंबाकू, सुपारी, गुटखा, चूना, पान, मसाला, शराब, आदि के सेवन से परहेज
-विटामिन युक्त हरे पत्ते वाली सब्जियां, फल, अनाज, दालें जैसे पौष्टिक भोजन का सेवन
-कीटनाशक एवं खाद्य संरक्षण रसायन से युक्त भोजन धोकर खाना
-अधिक तले भुने, बार-बार गर्म किए हुए, तेल से बने हुए भोजन का सेवन से परहेज
-अपने वजन पर नियंत्रण रखें, नियमित व्यायाम करें प्रदूषण रहित वातावरण में ना रहें
कैंसर से पीड़ित मरीजों का पहचान और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में शिविर

इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ जिला चिकित्सालय में कैंसर से पीड़ित मरीजों की पहचान व उपचार के लिए प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया। सीएमएचओ ने आमजन से अपील की कि यदि कैंसर का संदेह हो तो परीक्षण एवं उपचार कराने का अवश्य लाभ उठाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो