script‘संबल’ के लाभ से वंचित सतनरा पवाई के ग्रामीण, जिपं सीईओ से लगाई न्याय की गुहार | Story of mukhyamantri sambal yojna in sidhi madhya pradesh | Patrika News

‘संबल’ के लाभ से वंचित सतनरा पवाई के ग्रामीण, जिपं सीईओ से लगाई न्याय की गुहार

locationसीधीPublished: Sep 21, 2018 03:09:38 pm

Submitted by:

suresh mishra

‘संबल’ के लाभ से वंचित सतनरा पवाई के ग्रामीण, जिपं सीइओ से लगाई न्याय की गुहार

Story of mukhyamantri sambal yojna in sidhi madhya pradesh

Story of mukhyamantri sambal yojna in sidhi madhya pradesh

सीधी। सचिव की मनमानी से कई पंचायतों में शासन की महत्वाकांक्षी संबल योजना बेकार साबित हो रही है। पात्र हितग्राही भी इसके लाभ से वंचित हैं। सीधी जनपद की सतनरा पवाई के एक सैकड़ा ग्रामीण गुरुवार को यही शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों के साथ सरपंच हरिलाल सिंह भी शामिल थे। ग्रामीणों ने सचिव सूर्यप्रताप सिंह पर मनमानी का आरोप लगाते हुए इन्हें हटाने की गुहार लगाई है। इसके लिए विधायक केदारनाथ शुक्ल व जिपं सीइओ को लिखित आवेदन भी दिया है।
विधायक शुक्ल ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्रवाई करने के लिए जिला पंचायत सीइओ को आवेदन पत्र तत्काल अग्रेशित कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों का हुजूम अपनी फरियाद लेकर जिला पंचायत कार्यालय पहुंच गया। वहां सीइओ को भी आवेदन पत्र सांैपकर कार्रवाई की मांग की।
संबल योजना में पंजीयन नहीं किया
ग्रामीणों का कहना था कि सतनरा पवाई पंचायत में 80 प्रतिशत गरीब परिवार निवास करते हैं। संबल योजना अंतर्गत हजारों की संख्या में पात्र परिवार हैं। फिर भी कई बार आवेदन देने के बाद भी पंचायत द्वारा संबल योजना में पंजीयन नहीं किया जा रहा है। सचिव सूर्यप्रताप सिंह चौहान ने अभी तक मात्र 459 सदस्यों का पंजीयन किया है। प्रधानमंत्री आवास मे एक भी गरीब का आवेदन नहीं लिया गया जबकि ऐसे पात्र गरीब परिवारों की संख्या दो सैकड़ा है। गरीब, हरिजन आदिवासियों को खाद्यान्न कूपन और वृद्धा, विधवा पेंशन का लाभ नही दिया जा रहा है।
ये पहुंचे शिकायत लेकर
शिकायत करने में रामप्रताप ङ्क्षसह, राजेंद्र सिंह, जीतराज सिंह, जीवेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, जगन्नाथ कोल, शिवनाथ कोल, राजेंद्र सिंह, शेषमणि, शिवबालक कोल, इंद्रभान सिंह, रामकरण सिंह, धर्मपाल कोल, रामसलोने कोरी, अरुण, जगदेव सिंह, रयभान सिंह, संतू सिंह गोंड़, अवधलाल सिंह, चंद्रभान सिंह, हीरावती सिंह गोंड़, अनीता सिंह, इंद्रवती सिंह, अवधेश यादव, शंकर सिंह, सुलेखा सिंह, कृष्णकुमार सिंह, शिवनाथ, रंगदेव सिंह, साहबलाल सिंह, प्रभुलाल, सुभद्रा, संतोष कोल, रामकृष्ण गुप्ता, रामकली कोल, श्यामकली कोल, समयलाल, राजभान, बबोली, सनतकुमार गोड, राजकुमार सिंह, रामअवतार यादव आदि शामिल रहे।
सरपंच के हस्ताक्षर बिना हो रहे कार्य
ग्रामीणों ने बताया कि सचिव सूर्यप्रताप सिंह चौहान सतनरा पवाई में सरपंच के बिना हस्ताक्षर ही कार्य करा रहे हैं। सतनरा कोठार में भी यही स्थिति है। निर्माण कार्य पूरी मनमानी से कराने के कारण उनकी गुणवत्ता काफी घटिया है। पंचायत में जितने भी निर्माण कार्य सचिव द्वारा कराए गए हैं उनके जर्जर होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो