scriptछात्रों ने समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए निकाला पैदल मार्च | Students took out foot march shouting slogans about problems | Patrika News

छात्रों ने समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए निकाला पैदल मार्च

locationसीधीPublished: Feb 25, 2020 12:31:35 am

Submitted by:

Anil singh kushwah

मांगों का लेकर कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

MBM engineering college students cheered after rajasthan budget 2020

राज्य बजट में एमबीएम कॉलेज को 20 करोड़ की सौगात मिलने पर ढोल बजाकर छात्र जता रहे खुशियां

सीधी. शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र नारेबाजी करते हुए सोमवार को पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों ने मांगों का ज्ञापन अपर कलेक्टर डीपी वर्मन को सौंपकर समस्याएं दूर करने की मांग की। बताया गया कि पवन मिश्रा व शिवम शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र संजय गांधी कॉलेज के मैदान में पहले एकत्रित हुए। इसके बाद पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों ने अपर कलेक्टर को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।
मांगों को लेकर अड़े छात्र
छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में पढऩे वाले एसटी/एससी, ओबीसी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ता दो साल से स्वीकृत नहीं किया गया है, जिसके भुगतान की मांग की गई। महाविद्यालय का सामान्य छात्रावास भवन बनकर तैयार है, जिसे जल्द संचालित करने, पुस्तकालय में पुस्तक एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराने, महाविद्यालय में सौंदर्यीकरण कार्य में अनियमितता की जांच कराने, छात्रों को 75 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर लैपटॉप एवं स्कूटी देने के वचन को पूरा करने, स्मार्टफोन देने, परीक्षा फीस 1,200 से 1,300 को बढ़ाकर 1800 कर दिया गया है, जिसे पूर्ववत करने सहित अन्य मांगें उठाई।
कॉलेज प्रशासन समस्याओं पर नहीं दे रहा ध्यान
छात्रों ने कहा कि महाविद्यालयीन स्तर की समस्याओं का जल्द से जल्द निदान नहीं किया गया तो तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन करेंगे। अपर कलेक्टर डीपी वर्मन ने समस्याओं को सात दिन में दूर करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में पवन मिश्रा, शिवम शुक्ल, सतीश पांडेय, योगेश द्विवेदी, अभिषेक तिवारी, अमित चतुर्वेदी, शिवम तिवारी, दीपक साकेत, मनोज सिंह, उग्रसेन सिंह, राजपति सिंह, सौरव मिश्रा, संदीप संतोष शुक्ल, विद्यापति अनीश रावत, देवेंद्र कुमार कोरी, धर्मेंद्र गुप्ता, अनुज शुक्ल, अम्बुज पांडेय, नवकुमार, रामचरन साकेत, तेजबली सिंह, बिहारीलाल सिंह, प्रवीण साकेत, पूर्णदेव मिश्रा, अंकित नामदेव, रोशन द्विवेदी सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो