scriptबेहतर शैक्षणिक गतिविधि को अपनाया जा रहा ये तरीका, जानें क्या है इसमें खास | Teachers educational tour for better educational quality | Patrika News

बेहतर शैक्षणिक गतिविधि को अपनाया जा रहा ये तरीका, जानें क्या है इसमें खास

locationसीधीPublished: Sep 03, 2021 07:38:26 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-लोक शिक्षण संचालनालय की पहल

school

school

सीधी. लंबी अवधि के अवकाश के बाद अब स्कूल खुल गए हैं। ऐसे में लगातार घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को किस तरह से क्लासरूम से जोड़ा जाए। किस तरह से शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार लाया जाए। इसी लिहाज से लोक शिक्षण संचालनालय ने अच्छी पहल की है।
लोक शिक्षण संचालनालय की इस पहल के तहत मॉडल स्कूल के शिक्षकों को शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है। ये शैक्षिक भ्रमण चुनिंदा विशिष्ट मॉडल स्कूलों में ही कराया जा रहा है। इस दौरान ये शिक्षक दूसरे स्कूल के शिक्षको संग उनके अनुभव साझा कर रहे हैं। स्कूल के शिक्षण कक्ष, प्रयोग शाला, पुस्तकालय, स्मार्ट कक्ष, परिसर को देख व समझ रहे हैं। एक-दूसरे की अच्छाईयों को अपने टूर डायरी में नोट किया जा रहा है, ताकि आपसी समझदारी से जो भी कमी हो उसे दूर किया जा सके।
इसके तहत उत्कृष्ट विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी सीधी और रामपुर दोनों मॉडल स्कूल का भ्रमण किया। मॉडल स्कूल सीधी के प्रधानाचार्य अनुज कुमार तिवारी, मॉडल स्कूल मझौली के प्रधानाचार्य प्रेमनरायण मिश्रा ने अपने स्टॉफ के साथ उत्साह पूर्वक विचारों का आदान प्रदान किया जा रहा है। रामपुर नैकिन मांडल स्कूल के अरविंद पांडेय ने मॉडल स्कूल का भ्रमण कराया। मॉडल स्कूल सीधी के भ्रमण में लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक शिक्षा एसपी त्रिपाठी भी शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो