script

12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा में अब 25 की जगह मिलेंगे 30 अंक, परीक्षार्थी को कैसे मिलेंगे पूरे 30 नंबर पढ़ें यह खबर

locationसीधीPublished: Jan 21, 2019 06:53:00 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

बोर्ड परीक्षा में अंकों को लेकर बदलाव

jaipur

student

सीधी. माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 1 और 2 मार्च से शुरू होने वाली हाइ और हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षाओं में इस बार अंकों को लेकर बदलाव किया गया है। अब तक जो प्रैक्टिकल 25 नंबर के होते थे, वे अब 20 और 30 नंबर के होंगे। हाइ स्कूल में इस बार प्रैक्टिकल 25 की जगह 20 नंबर के होंगे, तो हायर सेकंडरी में कॉमर्स संकाय को छोड़कर अन्य सभी प्रायोगिक विषयों के प्रैक्टिकल 30 नंबर के होंगे। वाणिज्य संकाय में प्रोजेक्ट वर्क हाई स्कूल की तरह हायर सेकंडरी में भी 20 नंबर के ही होंगे।
इसी सत्र से हुआ लागू
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार परीक्षाओं में सीबीएसइ पैर्टन के आधार कुछ बदलाव किए हैं। इस बार 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को सैद्धांतिक परीक्षा के साथ प्रैक्टिकल परीक्षा में पास होना जरूरी होगा। दोनों में 33-33 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा। इसी सत्र से हुआ लागू: बदलाव इसी शैक्षणिक सत्र यानी 2018-19 में ही लागू हो जाएगा। इसी के आधार पर उनके प्रश्न-पत्र आएंगे और इसी के आधार पर मूल्यांकन होगा। विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन द्वारा इस बदलाव के बारे में जानकारी दे दी गई है। इसके अनुसार प्रायोगिक परीक्षा में कक्षा-10वीं में 15 नंबर प्रोजेक्ट कार्य तो 5 नंबर नोट बुक प्रस्तुतीकरण के रहेंगे। वहीं कक्षा-12वीं में प्रायोगिक विषयों में प्रैक्टिकल 30 नंबर के तो कॉमर्स संकाय में 20 नंबर प्रोजेक्ट कार्य आंतरिक मूल्यांकन के रहेंगे।
प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से
10-12वीं के नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से 26 फरवरी के बीच विद्यालय में होंगी। वहीं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 7 से 31 मार्च तक परीक्षा केंद्र पर होगी।
इस तरह बदला पैटर्न
अभी तक 75 नबंर के पेपर और 25 नंबर के प्रैक्टिकल होते थे। नए पैटर्न में 20 नंबर में 18 नंबर के प्रैक्टिकल, 3 नंबर प्रोजेक्ट, 4 नंबर रिकार्ड और 5 नंबर के मौखिक प्रश्न रहेंगे। 10वीं कक्षा में 80 नंबर का पेपर होगा। 20 अंक प्रैक्टिकल के मिलेंगे, जिसमें 20 नंबर में से 12 नंबर के प्रयोग, 1 अंक मौखिक, 4 अंक प्रायोगिक रिकार्ड और 3 अंक प्रोजेक्ट के रहेंगे।
यह बदलाव
हायर सेकंडरी में वाणिज्य संकाय में नियमित विद्यार्थियों के लिए 100 अंक का प्रश्न पत्र निर्धारित है। 100 अंकों में से प्राप्तांक का 80 प्रतिशत अधिभार अंकसूची में प्रदर्शित किया जाएगा एवं 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के लिए निर्धारित हैं। स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए 100 अंक का प्रश्न पत्र होगा। 100 अंकों में से ही प्राप्तांक अंकसूची में दिए जाएंगे। इसमें स्वाध्यायी छात्रों के लिए प्रोजेक्ट वर्क का प्रावधान नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो