scriptकृष्ण जन्मोत्सव पर भक्तिमय हुआ शहर | The city became devotional on the occasion of Krishna's birth annivers | Patrika News

कृष्ण जन्मोत्सव पर भक्तिमय हुआ शहर

locationसीधीPublished: Aug 23, 2019 09:24:09 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

जगह-जगह मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम, शहर के गोपालदास मंदिर मे देर रात तक चला जन्मोत्सव कार्यक्रम, यादव महासभा ने शहर के मानस भवन में आयोजित किया बृहद कार्यक्रम

The city became devotional on the occasion of Krishna's birth annivers

The city became devotional on the occasion of Krishna’s birth annivers

सीधी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार को जिले भर मे धूम-धाम से मनाया गया। भक्तों द्वारा इसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रहीं थी, इस अवसर पर शहर सहित जिले भर की कृष्ण मंदिरो मे देर रात तक जन्मोत्सव का कार्यक्रम चलता रहा। शहर के गोपालदास मंदिर, मानस भवन, राममंदिर, गायत्री मंंदिर, राधाकृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसके साथ भक्तों ने अपने घरों मे भी डोल सजा कर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया, आयोजित कार्यक्रमों मे जय कन्हैया लाल की के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
शहर मे निकाली गई बाल-गोपाल की झांकी-
शिवसेना की युवा इकाई द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर शहर भगवान श्रीकृष्ट की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। अपरान्ह शहर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान रिमझिम बारिश का दौर चल रहा था, लेकिन इस बारिश में भी कृष्ट भक्त डीजे की धुन पर हांथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की जयकारे लगाते हुए नाचते गाते झूमते शोभा यात्रा में शामिल रहे।
यादव महासभा ने मानस भवन में आयोजित किया कार्यक्रम-
यादव महासभा जिला इकाई सीधी द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर के मानस भवन मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया। इस कार्यक्रम मे यादव महासभा के बड़ी संख्या मे पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सीधी सांसद रीती पाठक द्वारा किया गया। शुक्रवार की दोपहर से शुरू हुआ कार्यक्रम जन्मोत्सव मनाने तक देर रात तक चल रहा।
सर्वाेदय चौक में आयोजित की गई मटकी फ ोड़ प्रतियोगिता-
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के सर्वाेदय चौक में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जमीनी मटकी फोड़ जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गई, जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता देखने बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे, और प्रतियोगिता का आनंद उठाते रहे। यह प्रतियोगित देर रात तक जारी रही। प्रतियोगिता का आयोजन सौरभ गुप्ता, रवी गुप्ता व मित्रमंडली द्वारा आयोजित किया गया था।
गोपालदास मंदिर में देर रात तक चला श्रीकृष्ण जन्मोत्सव-
स्थानीय शहर के मणीकृट आश्रम स्थित गोपालदास मंदिर के श्रीराधाकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विगत कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। जन्मोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। यहां दोपहर से ही भजन कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हो गया, जो देर रात जन्मोत्सव मनाने तक जारी रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो