scriptग्राम पंचायतों में 18 तक चस्पा की जाएगी कर्जदार किसानों की सूची, किस किसान को कितना मिलेगा फायदा पढ़ें यह खबर | The gram panchayats will be chastised by 18 list of farmers | Patrika News

ग्राम पंचायतों में 18 तक चस्पा की जाएगी कर्जदार किसानों की सूची, किस किसान को कितना मिलेगा फायदा पढ़ें यह खबर

locationसीधीPublished: Jan 16, 2019 01:52:17 am

Submitted by:

Anil singh kushwah

जिले में तैयारी में जुटा प्रशासन: इसके बाद मंगाई जाएगी दावा-आपत्ति

The gram panchayats will be chastised by 18 list of farmers

The gram panchayats will be chastised by 18 list of farmers

सीधी. प्रदेश के साथ सीधी जिले मे किसानो की कर्जमाफी की हलचले तेज होने लगी है। किसानो को इंतजार है कि मेरा कितना कर्ज है और कितने का माफ हो रहा है। इस जानकारी को किसानो तक पहुंचाने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक व कृषि विभाग संयुग्त रूप से कार्रवाई करने मे जुटेे हुए हैं। जिसके तहत पूर्व मे १५ जनवरी तक पंचायतो मे सूची चस्पा कर देनी थी कि किसानो का कितना कर्ज माफ होगा।
सूची चस्पा करने में जुटा प्रशासन
वहीं इस तिथि को अब बढ़ाकर 18 जनवरी तक का समय कर दिया गया है। इस बीच मे पंचायतो को सूची चस्पा करने मे प्रशासन जुटा हुआ है। इस सूची के चस्पा हो जाने के बाद किसान अपना दावा अपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसका निराकरण के बाद वास्तविक कर्ज माफी की जानकारी हो पाएगी।
सीधी जिले में 102 करोड़ कर्जा
किसानों को कितने रुपए के कर्जमाफी का वास्तविक लाभ मिल पाएगा। इसकी सही जानकारी दावा आपत्ति के बाद ही हो पाएगा, किंतु प्रशासन द्वारा जुटाई गई जानकारी के आधार पर मानकों पर खरे उतरने वाले सीधी जिले के किसानों का 102करोड़ तथा सिंगरौली जिले के किसानों को 86 करोड़ रुपए की कजमाफी का लाभ मिल पाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो