सीधी

जांच अधिकारी ने शिकार के साक्ष्य मिटाने मे की मदद

जांच अधिकारी ने शिकार के साक्ष्य मिटाने मे की मदद, वनरक्षक की शिकायत के बाद भी चुप्पी साधे हुआ है अमला, संजय टाइगर रिजर्व मे शिकार के लिए लगाया गया था करेंट

सीधीJan 23, 2020 / 04:27 pm

op pathak

सीधी। संजय टाइगर रिजर्व मे शिकारियों का जाल फैला हुआ है, जिसमें कहीं न कहीं विभागीय अधिकारियों की भी मिलीभगत शामिल है, यह हम नहीं बल्कि विभाग का वनरक्षक खुद बया कर रहा है। वह संबंधित अधिकारी की कारगुजारी को क्षेत्र संचालक को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया, इसके बाद भी दोषी के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई करना उचित नहीं समझा गया बल्कि वनरक्षक के पत्र को कूड़ेदानी मे डाल दिया गया।
बताया गया कि दुबरी संजय टाइगर रिजर्व के चिनगवाह बीट मे पदस्थ वनरक्षक कालिमन सिंह के द्वारा भ्रमण के दौरान हर प्रसाद भूर्तिया के खेत मे करेंट लगाकर शिकार करने के उद्देश्य से कटिया वायर, हरी-हरी बल्लियां सहित अन्य सामग्री पाई गई। जिसकी जप्ती बनाते समय ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, जिसके कारण जप्ती की कार्रवाई पूर्ण नहीं हो पाई। जिसकी सूचना परिक्षेत्र सहायक गणेश प्रजापति को दी गई। ये जांच के लिए गए और आरोपियों से सांठ-गांठ कर साक्ष्य मे आने वाले कटिया वायर व बल्लियां स्थल से हटवा दिया गया। जिससे तंग आकर वनरक्षक के द्वारा संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक को पत्र लिखकर इस मनमानी से अवगत कराया गया किंतु आज दिनांक तक परिक्षेत्र सहायक के विरूद्ध किसी तरह की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नहीं की गई।

Home / Sidhi / जांच अधिकारी ने शिकार के साक्ष्य मिटाने मे की मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.