script

सड़क बनाने सरपंच ने किसान की खड़ी फ सल पर चलवाया जेसीबी

locationसीधीPublished: Feb 28, 2020 08:59:51 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

मामला मझौली जनपद के ग्राम पंचायत जमुआ नंबर-1 का

The sarpanch made the road to run the JCB on the standing crop of the

The sarpanch made the road to run the JCB on the standing crop of the

सीधी/पथरौला। जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुआ नंबर-1 के सरपंच द्वारा नवीन सड़क निर्माण के लिए गांव के ही एक किसान परिवार की लहलहाती गेहूं की खड़ी फसल में जेसीबी मसीन चलवा दी गई, जिससे किसान की खड़ी फ सल नष्ट हो गई है।
आरोप लगाते हुए पीडि़त किसान रामचरण गुप्ता, रामकृपाल गुप्ता, रामाश्रय गुप्ता, रामनिहोर गुप्ता पिता जयराम गुप्ता निवासी पथरौला ने बताया कि हम सभी भाईयों ने मिलकर धर्मराज सिंह, तिलकराज सिंह पिता बैजनाथ सिंह निवासी मुढ़ेरिया की जमीन, बांध 36 एकड़ गत 29 फरवरी 1974 को खरीदा था। उक्त जमीन का पट्टा, रजिस्ट्री भी हम लोगों के नाम हो गया था। साथ ही उसी जमीन में घर बनाकर आबाद हैं और खेती किसानी भी करते हैं। ंिकंतु वर्ष 1995 में राजस्व विभाग द्वारा कराए गए बंदोबस्त में अधिकारियों द्वारा हमारी जमीन में लाइन खींचकर जमीन का कुछ हिस्सा मध्यप्रदेश शासन कर दिया गया था। बताया गया कि इसकी जानकारी मिलने पर हम लोगों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली के न्यायालय में अपील की गई थी। जिसका प्रकरण अभी भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली के यहां चल रहा है। जिसकी पेशी भी आगामी 28 फरवरी होनी है। किंतु ग्राम पंचायत जमुआ नं-1 की सरपंच कुसुमकली गुप्ता के पति जगदीश गुप्ता द्वारा गत दिवस मझौली थाना से पुलिस को साथ में लेकर तकरीबन 42 ढिसमल जमीन में खड़ी गेहूं की फसल में सड़क निर्माण के लिए जेसीबी मसीन चलवा दिया गया है। जिससे पूरी फसल नष्ट हो गई है और करीब 15 क्विंटल गेहूं का नुक़सान हो गया है। पीडि़त पक्ष द्वारा बताया गया कि हम लोग सभी अपने-अपने काम में घर से बाहर थे, इसी का फ ायदा उठाते हुए सरपंच पति के द्वारा इस तरह की मनमानी पुलिस के सहयोग पर की गई है। पीडि़त परिवार ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

ट्रेंडिंग वीडियो