scriptबाजार में मिले अव्यवस्थित खड़े वाहन तो उठा ले गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ | The unexplained stand-out vehicle in the market, the police took it, k | Patrika News

बाजार में मिले अव्यवस्थित खड़े वाहन तो उठा ले गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ

locationसीधीPublished: May 21, 2019 09:14:56 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

शहर के बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से खड़े दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई, समझाइस के बाद भी बाज न आने वाले लोगों के विरूद्ध अपनाया जा रहा सख्त रवैया

sidhi news

sidhi news

सीधी। शहर के बाजार क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बाजार क्षेत्र में गांधी चौक से सोनांचल बस स्टैंड तक बनाए गए नो पार्किंग जोन में अव्यवस्थित खड़े किए जाने वाले दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इस तारतम्य में मंगलवार को बाजार क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में खड़े पाए गए चार फोर व्हीलर वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए पांच-पांच सौ रूपए अर्थदंड वसूला गया। वहीं बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से खड़े पाए गए तीन दो पहिया वाहनों जिसमें दो स्कूटी व दो बाइक शामिल हैं को जब्त करते हुए पुलिस वाहन में लोड करवाकर यातायात थाने लाया गया, जहां वाहन मालिकों के पहुंचने पर पांच-पांच सौ रूपए अर्थदंड वसूली की कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि बाजार क्षेत्र में बनाए गए नो पाॢकंग जोन में अपने वाहन न खड़ा करें, ऐसा करते पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो