scriptThief ate food sitting near CM shivraj took selfie also video viral | CM शिवराज की सुरक्षा में चूक : सीएम के बगल में बैठकर चोर ने किया भोजन, मामा के साथ सेल्फी भी ली | Patrika News

CM शिवराज की सुरक्षा में चूक : सीएम के बगल में बैठकर चोर ने किया भोजन, मामा के साथ सेल्फी भी ली

locationसीधीPublished: Apr 17, 2023 01:22:22 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

- CM की सुरक्षा में बड़ी चूक
- सामूहिक भोज पंगत में आया चोर
- सीएम के बगल में बैठकर किया भोजन
- मामा के साथ बैठकर सेल्फी भी ली
- सीएम शिवराज ने थपथपाई पीठ

News
CM शिवराज की सुरक्षा में चूक : सीएम के बगल में बैठकर चोर ने किया भोजन, मामा के साथ सेल्फी भी ली

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, प्रदेश के सीधी जिले में आयोजित मुख्यमंत्री के सामूहिक भोज पंगत के दौरान एक चोर भी शामिल हुआ। इतना ही नहीं, चोर की हिम्मत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, उसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बगल में बैठकर ही भोजन कर लिया। साथ ही, उनके साथ भोजन करते हुए सेल्फी भी ले डाली। पड़ोस में बैठे युवक द्वारा सेल्फी लिये जाने पर शिवराज मामा ने उसकी पीठ भी थपथपाई थी। हालांकि, ये मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक है। जिला प्रशासन की इस लापरवाही के उजागर होने के बाद से हड़कंप मच गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.