scriptतीसरी ताकत बनी सीपीआई, पदाधिकारियों ने मनाया जश्न | Third strength CPI, workers celebrate celebration in sidhi | Patrika News

तीसरी ताकत बनी सीपीआई, पदाधिकारियों ने मनाया जश्न

locationसीधीPublished: May 25, 2019 03:16:23 am

Submitted by:

Sonelal kushwaha

मप्र में जनाधार खो चुकी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीधी संसदीय सीट में इस बार तीसरी बड़ी ताकत बनकर उभरी है।

Third strength CPI, workers celebrate celebration in sidhi

Third strength CPI, workers celebrate celebration in sidhi

सीधी संसदीय क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्राप्त मतों के आधार पर तीसरे नंबर की पार्टी बनी है। पार्टी के प्रत्याशी संजय नामदेव को २७,६५१ मत प्राप्त हुए हैं। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता में हर्ष है। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान राजकुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, अरुण सिंह, भगवान आश्रय नामदेव, जिंदलाल वर्मा, सुनैना शर्मा, शहनाज बेगम व अरविंद शाह उपस्थित रहे।
मैदान में थे 26 प्रत्याशी
संसदीय सीट में कुल २६ प्रत्याशी मैदान में उतरे थे, इनमें से २४ प्रत्याशियों की जमानत हो गई है। भाजपा कांग्रेस के बाद यहां सीपीआई उम्मीदवार संजय नामदेव थे। जमानत गंवाने वालों में बसपा के रामलाल पनिका, अनूप सिंह सेंगर एसजीयूपी, आशीष कुमार सिंह एसएचपी, निर्मला प्रजापति एबीजीपी, फत्ते बहादुर सिंह जीजीपी, रामकृपाल बसोर आरपीआई, रामदास साह पीपीआईडी, रामरहीश कोल सीपीआईएम, रामविशाल पाल राष्ट्रीय शोषित पार्टी, रामाधार गुप्ता सपाक्स पार्टी, श्यामलाल वैश्य शक्ति चेतना, जानी जायसवाल समान आदमी, दिलीप कुमार शुक्ला निर्दलीय, धर्मेंद्र सिंह बघेल निर्दलीय, धीरेंद्र कुमार निर्दलीय, राकेश कुमार पटेल निर्दलीय, रामकुमार जायसवाल निर्दलीय, रामराज यादव निर्दलीय, रामसिया साहू निर्दलीय, रामअवतार विश्वकर्मा निर्दलीय, ललन निर्दलीय, ललित प्रसाद जायसवाल निर्दलीय, श्रवण कुमार द्विवेदी निर्दलीय प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो चुकी है।
ये नोटा को भी नहीं दे पाए मात
लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे १४ प्रत्याशी जमानत बचाना तो दूर नोटा के बराबर भी मत हासिल नहीं कर पाए, जिसमें श्रवण कुमार द्विवेदी, ललित प्रसाद जायसवाल, ललन, रमाशंकर विश्वकर्मा, रामसहाय साहू, रामराज यादव, रामकुमार जायसवाल, राकेश कुमार पटेल, धीरेंद्र कुमार, रामविशाल पाल, रामरहीश कोल, राम कृपाल बसोर, निर्मला प्रजापति, आशीष कुमार सिंह एवं अनूप सिंह सेंगर शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो