Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय टाइगर रिजर्व में बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म

मोहन रेंज से आई खुशखबरी, एक माह बाद अठखेलियां करते कैमरे में कैद, विभाग के लंबे प्रयास के बाद मोहन रेंज में शुरू हुआ बाघों का रहवास, इसी रेंज में मिला था दुनिया का पहला सफेद बाघ मोहन

2 min read
Google source verification
Sanjay Tiger Reserve Sidhi

Tigress gave birth to two cubs in Sanjay Tiger Reserve Sidhi,Tigress gave birth to two cubs in Sanjay Tiger Reserve Sidhi,Tigress gave birth to two cubs in Sanjay Tiger Reserve Sidhi

सीधी. संजय टाइगर रिजर्व के मोहन रेंज से लंबे समय बाद खुशखबरी आई है। छ: माह पहले बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से लाई गई बाघिन टी-32 ने दो शावकों को जन्म दिया है। शावक एक माह के हो चुके हैं, जो बाघिन के साथ अठखेलियां करते कैमरे कैद हुए हैं। बाघ विहीन मोहन रेंज में विभाग द्वारा काफी समय से रहवास विकसित करने का प्रयास किया जा रहा था।

बाघ टी-27 है पिता

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, मोहन रेंज में जन्में दो शावकों का पिता बाघ टी-27 है। इस बाघ को गत वर्ष 12 जून को लाकर मोहन रेंज में छोड़ा गया था, इसके पहले 1 जून को यहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघिन लाकर छोड़ी गई थी, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। बाघिन की मौत के बाद अधिकारी निराश हो गए थे कि अब यहां बाघों का कुनबा नहीं बढ़ पाएगा, लेकिन त्वरित प्रयास करते हुए गत वर्ष 22 दिसंबर को बाघिन टी-32 को लाकर मोहन रेंज में छोड़ा गया था। इसके बाद बाघिन टी-32 और बाघ टी-27 में मिलन हुआ, जिसके बाद विगत माह दो शावकों का जन्म हुआ।
इसलिए खास है मोहन रेंज
संजय टाइगर रिजर्व के वर्तमान मोहन रेंज के पनखोरा जंगल में दुनिया का पहला सफेद बाघ मिला था, जिसका नाम मोहन रखा गया था। बाद में सफेद बाघ मोहन के नाम पर ही इस रेंज का नाम रखा गया। लेकिन यह रेंज लंबे समय से बाघ विहीन होने के कारण विभागीय अधिकारियों में निराशा थी।

IMAGE CREDIT: patrika

मोहन रेंज बाघ विहीन था, यहां बाघों का रहवास विकसित करने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। अब दो शावकों के जन्म से प्रयास में सफलता मिली है। मोहन रेंज बाघों के रहवास को लेकर काफी अनुकूल है, यहां तेजी से बाघों का कुनबा बढ़े, इसके लिए प्रयास जारी रहेंगे।
वायपी सिंह, सीसीएफ संजय टाइगर रिजर्व सीधी