scriptपुराने विवाद में आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा | Tribal man beaten by rod stick by shopkeepers son in Sidhi | Patrika News
सीधी

पुराने विवाद में आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा

Tribal man beaten : सीधी में एक आदिवासी व्यक्ति के साथ दुकान मालिक के बेटे ने मारपीट की। इस मारपीट का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है।

सीधीNov 19, 2024 / 05:03 pm

Akash Dewani

Tribal man beaten : मध्य प्रदेश में एक बार फिर आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह मामला सीधी के जमोड़ी थाने के पास का है जहां आदिवासी प्रदीप कुमार सिंह गोंड़ को सड़क में लेटाकर व्यापारी के बेटे ने रॉड से मारा। इस मारपीट के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है। आदिवासी प्रदीप ने पुलिस थाने में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला भी दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रदीप शाम के वक़्त बिहारी जैसवाल की दुकान पर कुछ सामान लेने गया। उसने बिहारी के छोटे बेटे सोनू से सामान के बारे में बात करना शुरू ही किया था कि अचानक बिहारी का बड़ा बेटा भूपेंद्र वहां पहुंच गया। उसने दोनों के बीच हुए एक पुराने विवाद को लेकर प्रदीप को गालियां देना शुरू कर दी।
गाली-गलौज करते हुए भूपेंद्र उसे सड़क तक लेकर गया और मारपीट करने लगा। भूपेंद्र ने प्रदीप को सड़क पर घसीटकर रॉड और लातों से मारा। यह बर्बरता देख आस-पास खड़े लोगों ने जब बीच-बचाव किया तब कही उसकी जान बच सकी।
यह भी पढ़े – 25 साल में पहली बार देखी ऐसी हैवानियत, डॉक्टरों की आंखें भी हो गई नम

पुलिस की कार्रवाई

मारपीट के बाद प्रदीप कुमार सिंह गोंड जमोड़ी थाने पंहुचा और भूपेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भूपेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कहा कि जल्द इस मामले में गिरफ्तारी भी की जाएगी।

Hindi News / Sidhi / पुराने विवाद में आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो