पुलिस के मुताबिक प्रदीप शाम के वक़्त बिहारी जैसवाल की दुकान पर कुछ सामान लेने गया। उसने बिहारी के छोटे बेटे सोनू से सामान के बारे में बात करना शुरू ही किया था कि अचानक बिहारी का बड़ा बेटा भूपेंद्र वहां पहुंच गया। उसने दोनों के बीच हुए एक पुराने विवाद को लेकर प्रदीप को गालियां देना शुरू कर दी।
गाली-गलौज करते हुए भूपेंद्र उसे सड़क तक लेकर गया और मारपीट करने लगा। भूपेंद्र ने प्रदीप को सड़क पर घसीटकर रॉड और लातों से मारा। यह बर्बरता देख आस-पास खड़े लोगों ने जब बीच-बचाव किया तब कही उसकी जान बच सकी।
यह भी पढ़े – 25 साल में पहली बार देखी ऐसी हैवानियत, डॉक्टरों की आंखें भी हो गई नम पुलिस की कार्रवाई
मारपीट के बाद प्रदीप कुमार सिंह गोंड जमोड़ी थाने पंहुचा और भूपेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भूपेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कहा कि जल्द इस मामले में गिरफ्तारी भी की जाएगी।