सीधी

जिले मेें दो-दो सीएमएचओ, कौन सही सीएमएचओ कर्मचारी पशोपेश मे

जिले मेें दो-दो सीएमएचओ, कौन सही सीएमएचओ कर्मचारी पशोपेश मे, कक्ष मे ताला लगाकर लापता हुए एक सीएमएचओ, लिपिकों के कक्ष मे बैठकर काम किए स्थगन पर आए सीएमएचओ, पूर्व सीएमएचओ को उच्च न्यायालय से स्थगन के बाद निर्मित हुई विवाद की स्थिति

सीधीFeb 23, 2020 / 11:31 am

op pathak

पूर्व सीएमएचओ को उच्च न्यायालय से स्थगन के बाद निर्मित हुई विवाद की स्थिति

सीधी। जिले मे वर्तमान मे दो-दो मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यरत हैं, कर्मचारी व आम लोग भी पशोपेश मे हैं कि आखिरकार सही सीएमएचओ कौन है किसके निर्देेश पर कार्य किया जाए, दोनो सीएमएचओ कर्मचारियों पर अपने इशारे पर काम करने के लिए मजबूर कर रहे है। जिसके कारण मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मे इन दिनों विवाद की स्थिति बनी हुई है।
क्या है मामला-
पूर्व मे सीधी जिले मे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएल वर्मा को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार सौंपा गया था। गत दिवस राज्य शासन के द्वारा सीधी जिले मे बतौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डॉ. बीएल मिश्रा को पदस्थ्य किया गया वहीं डॉ. आरएल वर्मा को पुन: जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ कर दिया गया। राज्य शासन का यह आदेश डॉ. आरएल वर्मा को नागवार गुजरा जिसके कारण वे उच्च न्यायालय पहुंच गए। उच्च न्यायालय के द्वारा स्थगन आदेश जारी कर दिया गया, इस आदेश के तहत डॉ. आरएल वर्मा खुद को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होने का दावा कर रहे हैं, वहीं राज्य शासन के आदेश पर डॉ. बीएल मिश्रा खुद को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होने का दावा कर रहे हैं, जिस बात के लेकर दोनो के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।
कक्ष मे ताला लगाकर गायब हुए डॉ. बीएल मिश्रा-
उच्च न्यायालय के स्थगन की जानकारी होने पर डॉ. आरएल वर्मा सीएमएचओ के कक्ष मे अपना निजी ताला लगाकर जिले से गायब हो गए हैं, जिसके कारण डॉ. आरएल वर्मा लिपिकों के कक्ष मे बैठने को मजबूर दिखें। अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कौन कार्यरत रहेगा इसका निर्णय वरिष्ठ अधिकारियों को ही लेना पड़ेगा।
विवाद के कारण कार्य हो रहे प्रभावित-
वित्तीय वर्ष समाप्त होने मे अब कुछ दिन ही शेष बचे हुए हैं, वित्तीय वर्ष तक के लिए कई कार्यक्रमों के लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पाए है, जिसे पूर्ण कराना मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी है किंतु इस उपजे विवाद के कारण जिम्मेदार कुर्सी की लड़ाई मे ही उलझे हुए हैं। इस विवाद को लेकर मातहत कर्मचारियों मे भी परेशानी बनी हुई है।
मैं न्यायालय के आदेश पर कर रहा हूं कार्य-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर मैं कार्यरत था हटाए जाने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां से मुझे स्थगन मिला है, मैं न्यायालय के आदेश से कार्यरत हूं, यदि कक्ष का ताला नहीं खोला जाता तो वरिष्ठ अधिकारियों को बात संज्ञान मे लाकर नियमानुसार कार्रवाई करूंगा।
डॉ. आरएल वर्मा
जिला स्वास्थ्य अधिकारी, सीधी

Home / Sidhi / जिले मेें दो-दो सीएमएचओ, कौन सही सीएमएचओ कर्मचारी पशोपेश मे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.