scriptपार्किंग स्थल पर अव्यवस्थित खड़े होते वाहन, इसलिए लगते हैं जाम | Unarranged vehicles parked at the parking lot, hence the jams | Patrika News

पार्किंग स्थल पर अव्यवस्थित खड़े होते वाहन, इसलिए लगते हैं जाम

locationसीधीPublished: Nov 09, 2018 10:46:14 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

किस काम के पार्किंग स्थल…

Unarranged vehicles parked at the parking lot, hence the jams

Unarranged vehicles parked at the parking lot, hence the jams

सीधी. शहर की सड़कों में अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहन यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। बाजार क्षेत्र में दुकानों के सामने अव्यवस्थित तरीके से खड़े दो पहिया वाहनों की वजह से शहर की सड़कें संकीर्ण हो जाती हैं। वहीं शहर में संचालित विभिन्न बैंक शाखाओं के सामने लगी वाहनों की कतार भी यातायात व्यवस्था प्रभावित कर रही है। लेकिन यातायात पुलिस मामले में मूक दर्शक बनी हुई है। शहर के कुछ बैंकों में पार्किंग स्थल भी बने हुए हैं, इसके बावजूद ज्यादातर लोग सड़कों पर वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे बैंकों के सामने जाम लगना आम बात होती जा रही है।
जिम्मेदार भी हुए लापरवाह
शहर में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कई बैंक शाखाएं संचालित हैं। इनमें से कई शाखाएं मुख्य मार्ग में संचालित हैं। जहां पार्किंग स्थल का अभाव बना हुआ है। बैंक शाखाओं के सामने पार्किंग की व्यवस्था न होने से उपभोक्ताओं को अपने वाहन खड़े करने के लिए जगह ढूंढऩी पड़ती है। मुख्य मार्गों में सड़कों पर वाहनों का जमावड़ा लगने से आस पास के लोगों को हर दम दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है। शहर के मुख्य बाजार में संचालित बैंक शाखाओं पर पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की बनती है, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान न दिए जाने से बैंक उपभोक्ताओं को अपने वाहन सड़क के किनारे या सड़क पर खड़े करने पड़ रहे हैं।
इन बैंकों में नहीं पार्किंग व्यवस्था
एसबीआई मेन ब्रांच के अलावा शहर की अन्य किसी बैंक शाखा में पार्किंग व्यवस्था नहीं है। चाहे वह इलाहाबाद बैंक, भारतीय स्टेट बैंक गायत्री कांपलेक्स, भारतीय स्टेट बैंक सिटी शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूको बैंक, आइडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित अन्य बैंक शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो