scriptअनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, आधा दर्जन यात्री घायल, दो गंभीर | Uncontrolled auto overturns, half a dozen passengers injured, two seri | Patrika News

अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, आधा दर्जन यात्री घायल, दो गंभीर

locationसीधीPublished: Oct 18, 2019 02:19:49 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

अमिलिया से पहाड़ी गांव जाते समय रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हुआ ऑटो, गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Uncontrolled auto overturns, half a dozen passengers injured, two seri

Uncontrolled auto overturns, half a dozen passengers injured, two seri

सीधी। जिले के अमिलिया थानांतर्गत यात्रियों को लेकर हटवा से अमिलिया की जा रहा ऑटो पहाड़ी गांव में अनियंत्रित होकर सड़क से करीब बीस फिट नीचे खाई में जा गिरा। इस घटना में ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन यात्रियों के चोंटे आई हैं। पांच घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। घटना गुरूवार को अपरान्ह करीब 3.30 बजे की है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया थाना क्षेत्र के हटवा गांव से एक ऑटो चालक करीब आधा दर्जन यात्रियों को भरकर अमिलिया जा रहा था। ऑटो चालक ऑटो को लापरवाही पूर्वक चला रहा था, जिससे पहाड़ी गांव में ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ते हुए करीब बीस फिट नीचे खाई में जा गिरा। ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटते ही यात्रियों में चींख पुकार मच गई। यात्रियों की चींख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और बचाव किया। इसके बाद घटना की जानकारी डायल १०० पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची डायल 100 पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां एक यात्री के सामान्य चोंट आने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि पांच यात्रियों का उपचार जारी है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है।
घायलों में ये शामिल-
ऑटो पलटने से घायल यात्रियों में रेशमा बेगम पति इस्माइल खान 30 वर्ष, गब्बर पिता जमीन खान 12 वर्ष, इब्रान पिता जमीर खान 6 वर्ष, हसीना पति जमीन खान 30 वर्ष, सुनील पिता रामपति कोल 18 वर्ष सभी निवासी हटवा खास शामिल हैं।
ऑटो की मनमानी पर नहीं लग रही लगाम-
जिले में बड़ी संख्या में नियम विरूद्ध तरीके से ऑटो फर्राटे मार रहे हैं, एक ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने एवं तेज रफ्तार से चलाने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी नियम विरूद्ध तरीके से जिले की सड़कों में फर्राटे मारने वाले ऑटो वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा सड़क दुर्घटनाओं के रूप में भुगतना पड़ रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो