जमीनी विवाद में युवक ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे लोग, मची भगदड़
फिल्मी अंदाज में आरोपी युवक कर रहा था फायर, पुलिस ने दविश देकर किया गिरफ्तार, दो पिस्टल व दो जिंदा कारतूस किए गए जब्त, जमोड़ी थानांतर्गत मधुरी कोठार गांव की घटना

सीधी। थाना जमोड़ी अंतर्गत शहर से लगे मधुरी कोठार गांव में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव में पुराने जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने अपने पड़ोसी पर पिस्टल से फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर सब भयभीत हो गया, हलांकि पिस्टल से फायरिंग के दौरान फरियादी नीचे झुक जाने से बच गया। पीडि़त युवक द्वारा घटना की सूचना को पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक ङ्क्षसह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए, वहीं सूचना मिलने पर एएसपी अंजूलता पटले भी मौके पर पहुंच गईं और आरोपी की तलाश शुरू की गई, जिसमें पुलिस की अलग-अलग टुकड़ी लगाई गई, कुछ ही देर में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से दो पिस्टल के साथ ही दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुरी कोठार निवासी फरियादी अनबालागान उर्फ अंबु पिता गोविंदन ४५ वर्ष का अपने पड़ोसी अरूण कुमार मिश्रा पिता हृदयलाल मिश्रा ४० वर्ष से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर शनिवार २ मई की सुबह करीब ७.३० बजे आरोपी गाली गलौंज करते हुए फरियादी को जान से मारने की धमकी देने लगा, फरियादी ने मना किया तो आरोपी अपने पास रखी पिस्टल से फायर कर दिया, फायरिंग के दौरान फरियादी नीचे बैठ गया जिससे उसकी जान बची। घटना की सूचना पर थाना जमोड़ी पुलिस द्वारा पृथक-पृथक टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की गई, पुलिस की टीम देखकर आरोपी भागने लगा जिसे जिसका पीछा करके उसे गांव से ही पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से दो पिस्टल तथा दो नग जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध भादवि की धारा ३०७, २९४, ५०६ तथा आम्र्स एक्ट की धारा २५,२७ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक ङ्क्षसह परिहार के साथ ही एसआई प्रियंका कुशवाहा, एएसआई चंद्रमणि पांडेय, प्रधान आरक्षक राजमणि रजक, आरक्षक ज्ञानेंद्र ङ्क्षसह, रामचरित पांडेय, बालेंद्र ङ्क्षसह, वीरेंद्र मिश्रा, दयाराम प्रजापति तथा विवेक ङ्क्षसह का सराहनीय योगदान रहा।
शातिर बदमाश है आरोपी-
आरोपी अरूण कुमार मिश्रा शातिर बदमाश है, और उसके विरूद्ध पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं। जमोड़ी पुलिस के अनुसार आरोपी के विरूद्ध वर्ष २००६ से अब तक करीब आधा दर्ज से अधिक अपराध कायम किए गए हैं, जिसमें बलवा, जान से मारने का प्रयाश, गाली गलौंज, मारपीट, जान से मारने की धमकी संबंधी अपराध शामिल हंै।
अब पाइए अपने शहर ( Sidhi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज