फैजाबादPublished: Mar 11, 2016 07:09:09 pm
Abhishek Gupta
फैज़ाबाद। साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावो के लिए सूबे की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने पेशबंदी और तेज़ कर दी है। सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए सपा ने जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है और विविध आयोजनों के जरिये प्रदेश की जनता को सपा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी फैज़ाबाद योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में समाजवादी विकास योजना के आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक बड़ी बैठक आयोजित की गयी।