सीकर

सीकर में कोरोना के 10 एक्टिव केस, कल शहर में 9 जगह होगा टीकाकरण

राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या मंगलवार को भी स्थिर रही। कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिलने व पूर्व संक्रमित के भी स्वस्थ नहीं होने से एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 पर ही अटका रहा।

सीकरAug 03, 2021 / 10:44 pm

Sachin

सीकर में कोरोना के 10 एक्टिव केस, कल शहर में 9 जगह होगा टीकाकरण

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या मंगलवार को भी स्थिर रही। कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिलने व पूर्व संक्रमित के भी स्वस्थ नहीं होने से एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 पर ही अटका रहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 38 हजार 312 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 516 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 14 हजार 736 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 95 हजार 246 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 977 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिलेभर से 2 हजार 308 सैम्पल लिए गए।

सीकर शहर में कल यहां होगा टीकाकरण

1. गुलाबी देवी स्कूल में 18 व 45 + को वैक्सीन केवल दूसरी डोज
2. यूपीएचसी स्वास्थ्य भवन सीएमएचओ कार्यालय के पास: 18 व 45+ को वैक्सीन केवल दूसरी डोज
3. श्री मदनलाल बियाणी बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर: 18 + को वैक्सीन की पहली डोज (ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर)
4. एसके स्कूल व प्रथम व द्वितीय साइट: 18 + को वैक्सीन की पहली डोज (ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर)
5. एसके कॉलेज: 18 + को वैक्सीन की पहली डोज (ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर)

6. मारू स्कूल फतेहपुर रोड: 18 + कोविशील्ड पहली डोज (ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर
7. राजकीय कन्या पाठशाला बजाज रोड : 18 + कोविशील्ड प्रथम डोज (ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर)
8. राजकीय आईटीआई कॉलेज जयपुर रोड़: 18 व 45 + कोविशील्ड केवल दूसरी डोज

2137 को लगा टीका
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को जिले के चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में 2137 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 18 से 44 वर्ग के 1714 को पहली और 251 युवाओं को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 91 को पहली और 59 को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 60 से अधिक आयु के 10 को पहली और 12 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि मंगलवार को 1815 को पहली और 322 को द्वितीय डोज लगाई गई। फतेहपुर ब्लाक में 99, पिपराली ब्लाक में 76, दांता ब्लाक में 219, श्रीमाधोपुर ब्लाक में 1743 लोगो को टीका लगाया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.