script

शहर में छह सहित 10 कोरोना पॉजिटिव मिले, 15 डिस्चार्ज

locationसीकरPublished: Jul 01, 2020 09:53:30 pm

राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। जिले में सीकर शहर से छह सहित कुल 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

शहर में छह सहित 10 कोरोना पॉजिटिव मिले, 15 डिस्चार्ज

शहर में छह सहित 10 कोरोना पॉजिटिव मिले, 15 डिस्चार्ज

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। जिले में सीकर शहर से छह सहित कुल 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 15 मरीज स्वस्थ होने पर सांवली अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। शहर के अलावा कूदन में दो तथा लक्ष्मणगढ व दांता से एक- एक कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या बढ़कर 566 हो गई है। इनमें से 470 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 90 उपचाराधीन हैं। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 33 में पतासा की गली में 50 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया। शहर के वार्ड 15 में सालासर रोड स्थित विक्रम स्कूल के पीछे मुंबई से आया 65 वर्षीय युवक और 38 वर्षीय महिला के अलावा वार्ड 16 के मोरी का बास में 44 वर्षीय तथा वार्ड 40 के हाकीम साहब की दरगाह क्षेत्र में 43 वर्षीय व्यक्ति व उसकी 40 वर्षीय पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

दस वर्षीय बच्चा पॉजिटिव


शहर के अलावा दांता क्षेत्र के गांव गोवटी में कजाकिस्तान से आया 24 वर्षीय युवक तथा कूदन के गांव गोठड़ा तगेलान में असम के गुवाहाटी से आए 40 वर्षीय व 38 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड तीन में मुंबई से आया दस वर्षीय बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है। सभी को उपचार के लिए सांवली कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है।

 

36 हजार 484 सैम्पल लिए

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले के अब तक 36 हजार 484 सैम्पल लिए जा चुक हैं। इनमें से 34 हजार 441 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। अब तक 566 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 470 स्वस्थ हो चुके हैं। 90 उपचाराधीन है। अभी 1239 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। बुधवार को जिलेभर में 622 सैम्पल लिए गए हैं।

 

अन्य राज्यों से आए लोगों के लिए जा रहे हैं सैम्पल

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों से आए लोग, आईएलआई लक्षणों वालों और हाई रिस्क श्रेणी के व्यक्तियों तथा अन्य जिलों में पॉजीटिव आए व्यक्तियों के संपर्क वालों लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर लोगों से सेहत संबंधी जानकारी ली।

ट्रेंडिंग वीडियो