सीकरPublished: Oct 08, 2023 07:08:31 pm
Sachin Mathur
सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे के पास नजदीकी माजीपुरा निवासी शहीद सज्जनसिंह खीचड़ का अंतिम संस्कार रविवार को सैन्य सम्मान के साथ हुआ।
सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे के पास नजदीकी माजीपुरा निवासी शहीद सज्जनसिंह खीचड़ का अंतिम संस्कार रविवार को सैन्य सम्मान के साथ हुआ। अंतिम संस्कार से पहले मंडा स्टैंड से गांव तक 11 किमी तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान आसमान शहीद सज्जन सिंह अमर रहे किनारों से गूंज उठा। इससे पहले सुबह आठ बजे सेना के अधिकारी सेना के वाहन से मंढा स्टैंड पर शहीद की पार्थिव देह लेकर पहुंचे। यहां से सेना के वाहन को फूलों व तिरंगे झंडों से सजाकर तिरंगा रैली निकाली गई। पलसाना पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शहीद सज्जन सिंह को सलामी दी। इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर शहीद का सम्मान किया गया।