script11 km long tricolor rally took out before the funeral of martyr | VIDEO: शहीद के अंतिम संस्कार के पहले निकली 11 किमी लंबी तिरंगा रैली, जयकारों से गूंजा गांव | Patrika News

VIDEO: शहीद के अंतिम संस्कार के पहले निकली 11 किमी लंबी तिरंगा रैली, जयकारों से गूंजा गांव

locationसीकरPublished: Oct 08, 2023 07:08:31 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे के पास नजदीकी माजीपुरा निवासी शहीद सज्जनसिंह खीचड़ का अंतिम संस्कार रविवार को सैन्य सम्मान के साथ हुआ।

VIDEO: शहीद के अंतिम संस्कार के पहले निकली 11 किमी लंबी तिरंगा रैली, जयकारों से गूंजा गांव
VIDEO: शहीद के अंतिम संस्कार के पहले निकली 11 किमी लंबी तिरंगा रैली, जयकारों से गूंजा गांव

सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे के पास नजदीकी माजीपुरा निवासी शहीद सज्जनसिंह खीचड़ का अंतिम संस्कार रविवार को सैन्य सम्मान के साथ हुआ। अंतिम संस्कार से पहले मंडा स्टैंड से गांव तक 11 किमी तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान आसमान शहीद सज्जन सिंह अमर रहे किनारों से गूंज उठा। इससे पहले सुबह आठ बजे सेना के अधिकारी सेना के वाहन से मंढा स्टैंड पर शहीद की पार्थिव देह लेकर पहुंचे। यहां से सेना के वाहन को फूलों व तिरंगे झंडों से सजाकर तिरंगा रैली निकाली गई। पलसाना पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शहीद सज्जन सिंह को सलामी दी। इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर शहीद का सम्मान किया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.