सीकर

राजस्थान की भर्तियों में 11 फीसदी तक बाहरी का चयन, लेकिन अब हो जाएंगे बाहर

प्रदेश के युवाओं को बजट में घोषित 70 हजार भर्तियों के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने के मॉडल पर काम शुरू कर दिया है।

सीकरSep 06, 2020 / 09:59 am

Sachin

सैकंड ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति की कवायद तेज, जारी हुआ कैलेंडर

सीकर. प्रदेश के युवाओं को बजट में घोषित 70 हजार भर्तियों के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने के मॉडल पर काम शुरू कर दिया है। बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों के कोटे को लेकर कोई निर्णय होने के बाद ही अब सरकारी महकमों की ओर से नई विज्ञप्ति जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि इससे प्रदेश की आगामी भर्तियों में 11 फीसदी तक बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी कम हो जाएंगे। सरकार का तर्क है कि बार-बार भर्तियों की विज्ञप्ति में संशोधन से पेच उलझते हैं। इसलिए सरकार पहले स्थानीय युवाओं को नौकरी में ज्यादा तरजीह देने वाला कानून लेकर आएगी। सरकार पिछले पांच साल में विभिन्न विभागों में हुई भर्तियों में नौकरी पाने वाले दूसरे राज्यों के युवाओं के आंकड़ों का अध्ययन करवा रही है।


दो भर्तियों में दस फीसदी तक चयन
पिछले सालों में हुई कुछ भर्तियों में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों के चयन का प्रतिशत चौंकाने वाला रहा है। दंत टेक्निशियन और लाइब्रेरियन भर्ती में तो 10 फीसदी से अधिक बाहरी राज्यों के युवाओं का चयन हुआ है।


तीन आरएएस भर्तियों में 374 बाहरी अभ्यर्थियों का चयन

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस भर्ती 2018 अभी प्रक्रियाधीन है। लेकिन इससे पहले हुई तीन आरएएस भर्तियों में कुल 6684 पद थे। इन पदों पर 374 अभ्यर्थी ऐसे चयनित हुए जो बाहरी राज्यों के थे। जो करीब 5.59 प्रतिशत होता है। आरएएस भर्ती में बाहरी राज्यों के चयनितों का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। 2012 में 4.78 फीसदी बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों का चयन हुआ था जो 2013 में 0.38 प्रतिशत बढ़कर 5.16 फीसदी पर पहुंच गया। वर्ष 2016 की भर्ती में तो यह आंकड़ा 6.45 फीसदी था।


प्रशासनिक सेवा में बाहरी राज्यों के चयनित युवा
भर्ती – वर्ष – पद – चयन प्रतिशत

2012 – 2889 – 145 – 4.78
2013 – 2243 – 122 – 5.16

2016 – 1552 – 107 – 6.45


जानिए किस भर्ती में कितने बाहरी उम्मीदवारों का चयन
वर्ष – भर्ती – बाहरी युवाओं का प्रतिशत

2016 – दंत टेक्निशियन – 11.54
2016 – लाइब्रेरियन भर्ती – 10.77

2018 – पीटीआइ भर्ती – 4.58
2016 – जेईएन भर्ती (डिग्री) – 3.28

2016 – जेईएन भर्ती (डिप्लोमा) – 5.65
2019 – कनिष्ठ वैज्ञानिक भर्ती – 3.57

2016 – लैब टेक्निशियन भर्ती – 2.36

छह साल में ज्यादा बढ़े बाहरी अभ्यर्थी
पिछले कुछ सालों में आरएएस भर्ती, शिक्षक भर्ती का पेटर्न बदलने के बाद इन भर्तियो में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन भर्तियों में राजस्थान सामान्य ज्ञानके टॉपिक कम कर देने के कारण बाहरी अभ्यर्थियों के इन भर्तियों में ज्यादा आवदेन आने लगे।


इस साल विभागवार प्रस्तावित बड़ी भर्तियां

शिक्षा – 41000
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य – 4369

चिकित्सा शिक्षा – 573
सहकारिता – 1000

स्थानीय निकाय – 1039
गृह विभाग – 5000

सामान्य प्रशासन – 200

संविधान के दायरे में रहकर लगे रोक
पिछले कुछ सालों से बहुत ज्यादा बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी हमारे युवाओं का हक मार रहे हैं। कई भर्तियों में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के चयन का आंकड़ा पांच प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में सरकार को तत्काल बाहरी राज्यों के कोटे पर संविधान के दायरे के तहत रोक लगानी चाहिए।

संदीप कलवानिया, अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर

भर्तियों में बढ़ें राजस्थान का जीके
भर्ती एजेन्सियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान का जीके बढ़ाना होगा। इससे राजस्थान के युवाओं को फायदा मिलेगा। प्रदेश के बेरोजगारों की ओर से लंबे समय से बाहरी राज्यों का कोटा समाप्त करने की मांग उठाई जा रही थी।

उपेन यादव, प्रवक्ता, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ

Home / Sikar / राजस्थान की भर्तियों में 11 फीसदी तक बाहरी का चयन, लेकिन अब हो जाएंगे बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.