script6 महीने का बच्चा व 75 व 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपती बेटों सहित कोरोना पॉजिटिव | 12 corona positive found in sikar | Patrika News

6 महीने का बच्चा व 75 व 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपती बेटों सहित कोरोना पॉजिटिव

locationसीकरPublished: Aug 04, 2020 08:11:25 pm

Submitted by:

Sachin

(12 corona positive found in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जिनमें एक छह महीने का बच्चा और दो बेटों सहित 75 व 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपती भी शामिल है।

6 महीने का बच्चा व 75 व 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपती बेटों सहित कोरोना पॉजिटिव

6 महीने का बच्चा व 75 व 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपती बेटों सहित कोरोना पॉजिटिव

(12 corona positive found in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जिनमें एक छह महीने का बच्चा और दो बेटों सहित 75 व 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपती भी शामिल है। 12 में से 9 मरीज सीकर शहर और तीन मरीज फतेहपुर ब्लॉक से मिले हैं। जिसके बाद कुल कोरेाना मरीजों की संख्या 1202 हो गई है। जिनमें से 889 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी 298 मरीजों का अब भी उपचार जारी है। मंगलवार को 24 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे।

हुडेरा का छह महीने का बच्चा जयपुर में पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि फतेहपुर कस्बे के वार्ड 20 में क्लॉज कान्टेक्ट में आया 60 वर्षीय बुजुर्ग और उसका 30 वर्षीय बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसी तरह हुडेरा गांव का जयपुर में उपचाराधीन छह महीने का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है।

बुजुर्ग दंपति व बेटे संक्रमित
सीएमएचओ ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 8 में पालवास रोड पर कोलकाता से आई 38 वर्षीय महिला, वार्ड 57 की किसान कॉलोनी क्षेत्र में 57 वर्षीय महिला, वार्ड 33 में पुलिस कोतवाली के पास 75 वर्षीय बुजुर्ग और उसकी 70 वर्षीय पत्नी, 30 व 35 वर्षीय बेटे और 42 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। वहीं वार्ड 35 में 31 वर्षीय युवक और शहर के राधाकिशनपुरा क्षेत्र में रहने वाला टोंक निवासी 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

59 हजार 107 सैम्पल लिए
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सीकर जिले में अब तक 59 हजार 107 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 56 हजार 465 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 1131 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। मंगलवार को जिले में 1130 सैम्पल लिए गए है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि 24 जनों को सांवली के कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है। ये लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो