सीकर

13 हजार वाहन चालकों पर चला पुलिस का डंडा

लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस के डंडे ने जमकर कड़ाई दिखाई। इस दौरान 13 हजार से अधिक वाहन पुलिस की कार्रवाई के शिकार हुए।

सीकरJun 01, 2020 / 01:29 pm

Sachin

13 हजार वाहन चालकों पर चला पुलिस का डंडा

सीकर. लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस के डंडे ने जमकर कड़ाई दिखाई। इस दौरान 13 हजार से अधिक वाहन पुलिस की कार्रवाई के शिकार हुए। सीकर जिले में पुलिस ने सात हजार 695 वाहनों का चालान और 5486 वाहनों को जब्त कर 27 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई में नीमकाथाना और सीकर वृत आगे रहा। सर्वाधिक कार्रवाई के शिकार दुपहिया वाहन चालक हुए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए वाहन चालकों के खिलाफ कड़ाई की जा रही है।

 

कार्रवाई की स्थिति


थाना-चालान-जब्त वाहन- जुर्माना राशि

कोतवाली सीकर 91-356-77000
सदर सीकर 47-46-16000

उद्योग नगर 126-517-203400

दादिया-30-90-43580
राणोली-82-94-49500
लोसल-24-128-61500
धोद-2-48-22600
कोतवाली फतेहपुर-370-257-53350

सदर फतेहपुर-56-12-5200

रामगढ़ सेठान-5-18-2800

लक्ष्मणगढ़-00-10-6950
नेछवा-4-42-36550
बलारा-2-21-13150

कोतवाली नीमकाथाना-585-161-11200
सदर नीमकाथाना-185-853-376300
पाटन-147-266-135100
अजीतगढ़-58-368-225200

थोई-239-258-179000

खंडेला-240-503-00
रींगस-346-304-11880

श्रीमाधोपुर-164-297-162600

खाटूश्यामजी-30-131-120800

दांतारामगढ-़7-97-52000
यातायात पुलिस-4855-609-758550
आंकड़े 27 मई तक

यातायात पुलिस रही अव्वल


लॉकडाउन के दौरान वाहनों पर कार्रवाई की स्थिति देखे तो यातायात पुलिस पहले नंबर पर रही। यातायात पुलिस ने 5464 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात लाख 58 हजार 550 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। वृत क्षेत्र की स्थिति देखे तो नीमकाथाना और सीकर शहर वृत क्षेत्र में सर्वाधिक कार्रवाई की गई है। नीमकाथान वृत क्षेत्र में पुलिस ने 10 लाख 27 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। महिला थाना सीकर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान एक भी वाहन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।

इनका कहना है…

लॉकडाउन के दौरान बेवजह सडक़ों पर निकलने वाले लोग पुलिस की कार्रवाई के शिकार हुए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की कड़ाई जारी रहेगी। वाहन चालकों को नियमों की पालना करनी चाहिए।
डॉ.देवेन्द्र कुमार शर्मा

अपर पुलिस अधीक्षक, सीकर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.