scriptएनएचएम में 155 पदों पर होगी भर्ती | 155 posts will be recruited in NHM | Patrika News

एनएचएम में 155 पदों पर होगी भर्ती

locationसीकरPublished: Jul 30, 2021 04:45:53 pm

Submitted by:

Sachin

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 155 पदों पर भर्ती होगी।

एनएचएम में 155 पदों पर होगी भर्ती

एनएचएम में 155 पदों पर होगी भर्ती

सीकर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 155 पदों पर भर्ती होगी। राज्य सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( एनएचएम ) के तहत जिला स्तर तथा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 155 पदों पर आयुष कम्पाउंडर्स की भर्ती करेगी। जो ऑनलाइन परीक्षा के जरिये होगी। यह जानकारी अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतरमल सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से एनएचएम विभाग में आयुष कम्पाउंडर्स (फार्मासिस्ट) की संविदा पर भर्ती नहीं की गई थी। इसको लेकर महासंघ का शिष्टमंडल एनएचएम के तत्कालीन निदेशक नरेश ठकराल से मिला तथा चिकित्सा संस्थाओं में आयुष कम्पाउंडर्स की नियुक्ति करने की मांग की। इस पर ठकराल ने कार्रवाई शुरू करवाई। इसके बाद 30 जून को विभाग ने आयुष नर्सेज के 275 पदों पर प्रशासनिक व वित्त स्वीकृति जारी कर दी थी। अब 155 पदों पर ही नियुक्ति दी जा रही है। महासंघ ने अब फिर एनएचएम निदेशक को पत्र भेजकर इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 275 करने की मांग की है।

पुस्तकालयाध्यक्ष को अब मिलेगी नियुक्ति, जिला आंवटन की कवायद शुरू

16 अगस्त तक मांगे विकल्प

सीकर. कई महीनों से नौकरी की बाट जोह रहे पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती ग्रेड तृतीय के चयनित अभ्यर्थियों की खुशियां अब अनलॉक हो गई है। इस संबंध में संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण ने चयनि अभ्यर्थियों से जिला आवंटन के लिए विकल्प मांगे है। अभ्यर्थियों को 30 जुलाई से 16 अगस्त तक जिला आवंटन प्राथमिकता का विकल्प भरना होगा। शिक्षा निदेशाक सौरभ स्वामी ने बताया कि विकल्प पत्र नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों को विभाग कोई भी जिला आवंटित कर सकेगा। इस भर्ती के जरिए 651 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलनी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग को दी गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो