पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज, जांच शुरू
नाबालिग के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि मामले में आरोपी से पूछताछ के साथ अनुसंधान शुरू कर दिया है।
एक महीने में दूसरा मामला
नाबालिग के साथ कुकर्म का एक महीने में ही ये दूसरा मामला है। इससे पहले 13 जून को धोद में एक नाबालिग के साथ कुकर्म का मामला सामने आया था। जिसमें घर से सामान लेने नजदीकी दुकान पर गए एक बच्चे को बाइक सवार आरोपी अपने साथ खेत में ले गया था। जहां उसके साथ कुकर्म किया। बाद में सामने से आते एक ट्रेक्टर की लाइट को देखकर आरोपी फरार हो गया था। बाद में उसी रात उसने एक महिला से भी दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने बाद में नागौर निवासी आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।