script18 lakh cheated on the pretext of doubling the rupee | Fraud: रुपए डेढ गुना करने का झांसा देकर परिचित ने ही ठगे 18.90 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस | Patrika News

Fraud: रुपए डेढ गुना करने का झांसा देकर परिचित ने ही ठगे 18.90 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

locationसीकरPublished: Jan 17, 2023 02:43:37 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे में निवेश राशी डेढ गुना करने के नाम पर 18 लाख 90 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

Fraud: रुपए डेढ गुना करने का झांसा देकर परिचित ने ही ठगे 18 लाख 90 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस
Fraud: रुपए डेढ गुना करने का झांसा देकर परिचित ने ही ठगे 18 लाख 90 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे में निवेश राशी डेढ गुना करने के नाम पर 18 लाख 90 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। अमानीपुरा निवासी हरी प्रसाद पुत्र हनुमान परसवाल ने कोर्ट इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया है। जिसमें अपने पुराने परिचित पर ही निवेश के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.