scriptराजस्थान में यहां कोरोना से दो की मौत के साथ 143 नए मरीज मिले | 2 died and 143 news corona positive found in sikar | Patrika News

राजस्थान में यहां कोरोना से दो की मौत के साथ 143 नए मरीज मिले

locationसीकरPublished: Aug 10, 2020 09:31:03 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को कोरोना का जबरदस्त कहर टूटा। जिले में कोरोना के दो मरीजों की मौत के साथ 143 नए कोरोना पॉजिटव मिले।

आयुर्वेद दवा के नाम पर बेची दारू, सामने आया बड़ा खेल

आयुर्वेद दवा के नाम पर बेची दारू, सामने आया बड़ा खेल

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को कोरोना का जबरदस्त कहर टूटा। जिले में कोरोना के दो मरीजों की मौत के साथ 143 नए कोरोना पॉजिटव मिले। जो जिले में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा अटैक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को मिले 143 नए कोरोना मरीजों में से सबसे ज्यादा 61 मरीज सीकर शहर के हैं। इसके बाद खण्डेला से 23, फतेहपुर से 18, श्रीमाधोपुर से 13, नीमकाथाना और पिपराली से 9-9 लक्ष्मणगढ और कूदन ब्लॉक से 5-5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नए कोरोना मरीजों के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या भी 1500 का आंकड़ा पार करते हुए 1604 तक पहुंच गई।

14 मरीज हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर जिले के 14 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इसके बाद जिले में कोरोना के स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1030 हो गई।


कोरोना का लगातार दूसरा शतक
सीकर जिले में कोरोना के लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को जिले में 111 मरीज सामने आए थे। जो जिले में एक दिन में मिले कोरोना मरीजों का उच्चतम आंकड़ा था। लेकिन, आज फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूटा और 143 मरीज सामने आ गए।

शहर में दौड़ी दहशत
कोरोना की मरीज सीकर शहर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे शहर में दहशत बढ़ती जा रही है। हालांकि कोरेाना का काबू में करने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आए व्यापारियों पर कार्रवाई भी की।

1082 सैंपल लिए
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जिलेभर में कोरोना टेस्ट के लिए 1082 नए सैंपल भी लिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ सी. पी. ओला ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 64 हजार 569 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 61 हजार 486 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 1146 सैम्पल की जांच होना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में लिए गए 1082 सैंपल में से दांता क्षेत्र से 139, फतेहपुर से 124, खण्डेला सें 110, कूदन से 71, लक्ष्मणगढ़ से 58, नीमकाथाना से 32, पिपराली से 156, श्रीमाधोपुर से 83 और सीकर शहर से 309 सैंपल शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो