script2 lakh looted with businessman in neemkathana | व्यापारी के साथ हुई 2 लाख की लूट | Patrika News

व्यापारी के साथ हुई 2 लाख की लूट

locationसीकरPublished: Jan 12, 2022 11:15:47 am

Submitted by:

Ashish Joshi

-बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
-नीमकाथाना आरओबी के नीचे की है वारदात

व्यापारी के साथ हुई 2 लाख की लूट
व्यापारी सुरेश कुमार

सीकर/नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना कस्बे में मंगलवार रात को दुकान से घर जा रहे व्यापारी के साथ 2 लाख रुपए की लूट हो गई। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना से तुरंत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वारदात को लेकर पीडि़त ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार डाकघर के पास स्थित व्यापारी सुरेश कुमार रात को दुकान मंगल कर बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान आरओबी के नीचे कॉलोनी में निकल रही गली में पीछे से बाइक सवार तीन युवक आए और व्यापारी की बाइक के बराबर में बाइक लगाकर रुपयों से भरे बैग को छिनने का प्रयास किया। व्यापारी ने काफी देर तक बैग का छोड़ा नहीं तो एक युवक ने व्यापारी के मारी इस पर वह टूट जाने से बदमाश बैग को लेने सफल हो गए और कॉलोनी की तरफ भाग गए। व्यापारी के होहल्ला करने पर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तथा व्यापारी से घटना की जानकारी ली। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई। लेकिन समाचार लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस पीडि़त व्यापारी की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.