कई गांवों तक तार
पवन शर्मा गांजा बेचने का कारोबार करीब डेढ़ वर्ष से कर रहा था। वह सीकर शहर, फतेहपुर, धोद, बलारा व रींगस तक गांजा की सप्लाई करता था। लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अशोक चौधरी, डीएसटी के एएसआई सोहन सिंह, कांस्टेबल हरीश कुमार, रमेश कुमार, विजयपाल, सुभाष, सतीश व सुरेन्द्र मौजूद रहे।
हत्या का आरोपी गिरफ्तार सीकर. शहर के बस डिपो के पास पांच सौ रुपए के लेनदेन के विवाद में कैफे पर हुई मारपीट में इमरान भाटी की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी शहर के मोहल्ला खोखरान गोडो की गली का निवासी अबरार पुत्र असगर अली चौहान है। गौरतलब है कि दस फरवरी को गाड़ी में सवार होकर आए लोगों ने बस डिपो के सामने स्थित आसाम कैफे पर इमरान भाटी व साकिर पर हमला कर दिया था। हमले में इमरान भाटी की मौत हो गई थी। इकबाल भाटी ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था।