script20 years imprisonment for rape accused of minor | नाबालिग के बलात्कारी को 20 साल का कारावास, पैदा हुई बच्ची को मिलेंगे जुर्माने के पांच लाख रुपए | Patrika News

नाबालिग के बलात्कारी को 20 साल का कारावास, पैदा हुई बच्ची को मिलेंगे जुर्माने के पांच लाख रुपए

locationसीकरPublished: Jan 31, 2023 12:18:59 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में पोक्सो कोर्ट संख्या दो ने आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास तथा 5 लाख 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

नाबालिग के बलात्कारी को 20 साल का कारावास, पैदा हुई बच्ची को मिलेंगे जुर्माने के पांच लाख रुपए
नाबालिग के बलात्कारी को 20 साल का कारावास, पैदा हुई बच्ची को मिलेंगे जुर्माने के पांच लाख रुपए

सीकर. नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में पोक्सो कोर्ट संख्या दो ने आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास तथा 5 लाख 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। नीमकाथाना के जैतपुरा निवासी 27 वर्षीय दोषी शिंभुराम पुत्र किशनराम ने आठ साल पहले 17 वर्षीय नाबालिग को दुष्कर्म का शिकार बनाया था। खास बात ये भी है कि घटना में नाबालिग ने बेटी को भी जन्म दिया था। न्यायाधीश अशोक चौधरी ने जुर्माने के पांच लाख रुपए पीडि़ता की उसी बेटी के नाम करने का अहम आदेश भी दिया है। जांच में अनुसंधान अधिकारी जयसिंह तंवर की लापरवाही भी मानी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.