script200 marks paper made of 400 marks, hundreds of candidates failed | Big News: 200 अंकों का पेपर 400 अंकों का बना सैकड़ों परीक्षार्थियों को किया फेल | Patrika News

Big News: 200 अंकों का पेपर 400 अंकों का बना सैकड़ों परीक्षार्थियों को किया फेल

locationसीकरPublished: Jul 16, 2023 12:17:09 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

यादवेन्द सिंह राठौड़

Pandit Deendayal Upadhyaya Shekhawati University result. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि के रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।

Big News: 200 अंकों का पेपर 400 अंकों का बना सैकड़ों परीक्षार्थियों को किया फेल
Big News: 200 अंकों का पेपर 400 अंकों का बना सैकड़ों परीक्षार्थियों को किया फेल

सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर की लापरवाही लगातार विद्यार्थियों को दर्द दे रही है। सीकर व झुंझुनूं के 400 से अधिक सरकारी व निजी कॉलेजों के सैकड़ों विद्यार्थिों को इस बार गलत तरीके से फेल कर दिया गया। विवि प्रशासन ने दो दिन पहले ही बीए अंतिम वर्ष का परिणाम जारी किया। इसमें लोक प्रशासन विषय के 200 अंकों के पेपर को 400 अंक का दिखाकर सैकड़ों विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री बता दिया है। जबकि नियमानुसार ये छात्र पास हैं। विवि ने बीए अंतिम वर्ष की ऑनलाइन अंकतालिका में पब्लिक एड विषय के दो पेपर को 200-200 अंकों का बताया गया है। जबकि यह पेपर 100-100 अंकों के ही हैं। दरअसल यूनिवर्सिटी ने जिस फर्म को रिजल्ट तैयार करने का टेंडर दे रखा है उसके परिणाम में लगातार चूक सामने आ रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को परिणाम सुधार के लिए विवि के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.