scriptराजस्थान में यहां कोरोना विस्फोट : एक परिवार के 13 सहित कुल 23 पॉजिटिव, 105 पहुंचा आंकड़ा | 23 corona positive found in sikar | Patrika News

राजस्थान में यहां कोरोना विस्फोट : एक परिवार के 13 सहित कुल 23 पॉजिटिव, 105 पहुंचा आंकड़ा

locationसीकरPublished: May 25, 2020 10:37:23 am

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को सुबह सुबह कोरोना बम फूट गया। जिले में एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। जिनमें से 13 जने लक्ष्मणगढ़ के एक ही परिवार के हैं।

कोरोना बम: एक परिवार के 13 सहित कुल 23 पॉजिटिव, 105 पहुंचा आंकड़ा

कोरोना बम: एक परिवार के 13 सहित कुल 23 पॉजिटिव, 105 पहुंचा आंकड़ा

(23 corona positive found in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को सुबह सुबह कोरोना बम फूट गया। जिले में एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। जिनमें से 13 जने लक्ष्मणगढ़ के एक ही परिवार के हैं। दो दिन पहले इस परिवार में मुंबई से लौटा एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसे ही कोरोना केरियर माना जा रहा है। इसी तरह लक्ष्मणगढ़ के पलनावा व खींवसर से भी एक- एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं, नीमकाथाना के टोडा से तीन, दरीबा से एक ,दांतारामगढ़ से दो तथा फतेहपुर व रामगढ़ से एक- एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इतनी संख्या में अचानक मिले कोरोना संक्रमितों से प्रशासन में हडक़ंप मच गया। विभाग ने सभी के उपचार के साथ प्रभावित क्षेत्रों को सेनेटाइज कर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की कवायद शुरू कर दी है।
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पॉजिटिव

लक्ष्मणगढ़ के वार्ड तीन में एक साथ मिले 13 कोरोना पॉजिटिव के साथ इस परिवार में अब कुल 14 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। नए 13 कोरोना संक्रमितों में से 20,25,32,45 व 47 वर्षीय पुरुष, 23,29 व 38 वर्षीय तीन महिलाएं तथा 5,7,10,11 व 14 साल के पांच बच्चे शामिल हैं। एक ही परिवार के अब 14 सदस्य कोरोना संक्रमित मिलने से वार्ड तीन सहित पूरे लक्ष्मणगढ़ कस्बे में हडक़ंप मच गया।

गुजरात से लौटे

नीमकाथाना के टोडा में 28,31 व 40 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है। तीनों का गुजरात से गांव आना सामने आया है। इसी तरह दरीबा निवासी 45 वर्षीय शख्स के भी 21 मई को महाराष्ट्र से आने की बात सामने आई है। बाकी कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
कोरोना का शतक

एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव मिलने से सीकर जिले में कोरोना का शतक भी पूरा हो गया। रविवार तक जिले में 82 कोरोना पॉजिटिव थे, जो अब सीधे 105 पहुंच गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो