scriptसीकर में कोरोना का पहला दोहरा शतक, 248 पर नॉटआउट | 248 corona positive found in sikar | Patrika News

सीकर में कोरोना का पहला दोहरा शतक, 248 पर नॉटआउट

locationसीकरPublished: Apr 19, 2021 09:56:14 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को कोरोना का रेकॉर्ड तोड़ विस्फोट हुआ। जिले में पहली बार कोरोना ने 200 का आंकड़ा पार करते हुए 248 लोगों को अपनी जद में ले लिया।

सीकर में कोरोना का पहला दोहरा शतक, 248 पर नॉटआउट

सीकर में कोरोना का पहला दोहरा शतक, 248 पर नॉटआउट

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को कोरोना का रेकॉर्ड तोड़ विस्फोट हुआ। जिले में पहली बार कोरोना ने 200 का आंकड़ा पार करते हुए 248 लोगों को अपनी जद में ले लिया। जिनके सहित जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1375 हो गई। सभी का सांवली के कोविड सेंटर व जयपुर के आरयूएचएस सहित होम क्वारंटीन में उपचार चल रहा है। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को मिले मरीजों के उपचार व उनके नजदीकी संपर्क वालों के सैंपल की कवायद शुरू कर दी गई है। इधर, कोरोना के बढ़ते रेकॉर्ड ने स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन की भी चिंताएं बढ़ा दी है।

यहां मिले मरीज
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सोमवार को सीकर शहर में 43, फतेहपुर क्षेत्र में 30, खण्डेला ब्लॉक में 3, कूदन क्षेत्र में 23, लक्ष्मणगढ़ में 32, नीमकाथाना ब्लॉक में 36, पिपराली क्षेत्र में 32, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 24 और दांता क्षेत्र में 25 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले। इनमें कोरोना मरीज के संपर्क में आने से 51 संक्रमित हुए है। वहीं 123 लक्षणात्मक,41 रैण्डम सैम्पलिंग में ,15 यात्रा करने से पहले करवाई गई जांच में तथा 12 अन्य राज्यों व जिलों से आने के बाद जांच में संक्रमित पाए गए। इसी तरही ऑपरेशन से पहले करवाई गई जांच में पांच और एक हैल्थ वर्कर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।


50 दिन में 1641 मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में पिछले 50 दिनों में 1647 नए कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक कुल 1 लाख 99 हजार 88 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से पिछले महीने की एक मार्च से लेकर अब तक 36 हजार 89 सैम्पल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 1 हजार 641 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। जबकि 34 हजार 448 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा एक मार्च से अब तक 10 जनों की मृत्यु हुई हैं। जिले में सोमवार को भी 2573 नए सैंपल लिए गए हैं।

कल यहां लिए जाएंगे सैंपल
चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को सीकर शहर में पांच स्थानों पर कोरोना जांच के सैम्पल लिए जाएंगे। सुबह 9 बजे से ये सैंपल सालासर बस स्टैण्ड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद, डिस्पेन्सरी नम्बर 2, पिपराली रोड स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय समर्थपुरा, एसके स्कूल खेल मैदान और सांवली कोविड अस्पताल में लिए जाएंगे।

11 हजार 530 ने लगवाया टीका
इधर, चिकित्सा विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को जिले के चयनित अस्पतालों में 11 हजार 530 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगवाया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि फतेहुपर ब्लॉक में 1332 जनों को कोरोना टीका लगाया गया। जबकि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 1705, कूदन ब्लॉक में 1406, पिपराली ब्लॉक 947, दांता क्षेत्र में 1325, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1792, खण्डेला ब्लॉक में 1271, नीमकाथाना ब्लॉक में 534, सीकर शहर के 1218 लोगों को यह टीका लगाया गया। मंगलवार को शहर के श्री कल्याण अस्पताल, नेहरू पार्क स्थित जनाना अस्पताल, सालासर बस स्टैण्ड स्थित अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य भवन के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कायस्थ मोहल्ला अरबन पीएचसी, सांवली रोड राठी हॉस्पिटल के पीछे स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर रोड़ रामदेव मंदिर के पास अंबेडकर नगर स्थित स्कूल तथा वार्ड नंबर 12 बुच्याणी के पास मोचीवाड़ा मोहल्ले में टीकाकरण होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो