scriptराजस्थान में यहां 70 व 60 वर्षीय बुजुर्ग दंपती सहित 26 नए कोरोना पॉजिटिव मिले | 26 corona positive found in sikar | Patrika News

राजस्थान में यहां 70 व 60 वर्षीय बुजुर्ग दंपती सहित 26 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

locationसीकरPublished: Aug 07, 2020 08:26:57 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को पलसाना के बुजुर्ग दंपती सहित कुल 26 नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले। जबकि 53 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंचे।

मौत वाले एक ही घर से 18 सहित 25 कोरोना पॉजिटिव मिले, अपराधी व कर्मचारी में संक्रमण के बाद कोर्ट बंद

मौत वाले एक ही घर से 18 सहित 25 कोरोना पॉजिटिव मिले, अपराधी व कर्मचारी में संक्रमण के बाद कोर्ट बंद

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को पलसाना के बुजुर्ग दंपती सहित कुल 26 नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले। जबकि 53 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंचे। फतेहपुर ब्लॉक में सात, पिपराली में पांच, श्रीमाधोपुर क्षेत्र में चार, सीकर शहर, लक्ष्मणगढ तथा खण्डेला ब्लॉक में तीन-तीन और कूदन ब्लॉक के दूजोद में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीज 1293 पहुंच गए। मरीजों में से 15 को सांवली कोविड सेंटर, एक को खाटूश्यामजी कोविड सेंटर और आठ को खण्डेला कोविड सेंटर तथा दो को चूरू जिले के सरदारशहर कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।

पलसाना में 70 वर्षीय बुजुर्ग व पत्नी संक्रमित
सीएमएचओ डा. चौधरी ने बताया कि पिपराली क्षेत्र के गांव पलसाना के वार्ड 10 में 70 वर्षीय बुजुर्ग और 60 वर्षीय उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले। इसी तरह रायपुर शिश्यू गांव में 34 वर्षीय महिला और चंदपुरा गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति और गांव नानी में 53 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लक्ष्मणगढ क्षेत्र के बासनी गांव में 50 वर्षीय महिला, मावलियों की ढाणी में असम से आया 35 वर्षीय युवक और दूदवा गांव में असम से आई 25 वर्षीय महिला और श्रीमाधोपुर के रींगस के वार्ड एक में उतराखण्ड से आया 29 वर्षीय युवक, हंासपुर गांव में नेपाल से आया 24 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय उसका भाई और 60 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिले हैं।

शहर में तीन पॉजिटिव
सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 15 में 41 वर्षीय, वार्ड 60 में 58 वर्षीय तथा वार्ड 39 में 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। फतेहपुर कस्बे के वार्ड 15 में 18 वर्षीय युवक, वार्ड 20 में 62 वर्षीय महिला और 34 वर्षीय युवक तथा वार्ड 29 में 45 वर्षीय युवक व चार बस्ती क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिले। बलोद छोटी गांव में 63 वर्षीय बुजुर्ग और 45 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया। वहीं, खण्डेला कस्बे के वार्ड 9 में रेण्डम सैम्पलिंग में 17 वर्षीय किशोर और वार्ड 4 में 25 वर्षीय युवक तथा माधो का बास में गुजरात से आया एक 34 वर्षीय युवक व दूजोद में 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले।

 

1362 सैम्पल लिए
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 62 हजार 122 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 58 हजार 115 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। वहीं 2385 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ सीपी ओला ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 1362 सैम्पल लिए गए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो