scriptसीकर में कोरोना का नया रेकॉर्ड, 288 पॉजिटिव | 288 corona positive found in sikar | Patrika News

सीकर में कोरोना का नया रेकॉर्ड, 288 पॉजिटिव

locationसीकरPublished: Apr 20, 2021 07:41:09 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना ने मंगलवार को भी नया रेकॉर्ड बनाया। जिले में 288 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि एक जने की मौत हो गई।

सीकर में कोरोना का नया रेकॉर्ड, 288 पॉजिटिव

सीकर में कोरोना का नया रेकॉर्ड, 288 पॉजिटिव

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना ने मंगलवार को भी नया रेकॉर्ड बनाया। जिले में 288 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि एक जने की मौत हो गई। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि मृतक लोसल निवासी 42 वर्षीय कोरोना मरीज का जयपुर के आरयूएचएस में उपचार चल रहा था। जो बुखार, खांसी और निमोनिया से पीडि़त था। इधर, 288 नए मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1638 हो गया। जिनका सांवली व जयपुर आरयूएचएस सहित होम क्वारंटीन में उपचार चल रहा है।

ब्लॉकवार यूं मिले मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर शहर में 58, लक्ष्मणगढ़ में 57, दांता क्षेत्र में 52, नीमकाथाना ब्लॉक में 46, फतेहपुर क्षेत्र में 18, पिपराली क्षेत्र में 16, खण्डेला ब्लॉक में 15, कूदन क्षेत्र में 14, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें कोरोना मरीजों में संपर्क में आने से 93 संक्रमित हुए है। वहीं लक्षणात्मक 119, रैण्डम सैम्पलिंग में 53, यात्रा करने से पहले करवाई गई जांच में 7 और 5 बाहर से आने पर संक्रमित मिले हैं। वहीं 11 हैल्थ वर्कर्स भी संक्रमित पाए गए हैं।

24 हुए स्वस्थ, 11 मौत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में 24 कोरोना मरीज मंगलवार को स्वस्थ भी हुए। उन्होंने बताया कि एक मार्च से लेकर अब तक जिले से 38 हजार 238 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 1 हजार 929 जनों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। वहीं 36 हजार 309 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस दौरान 11 जनों की मौत हो चुकी है।

4 हजार 637 की जांच बाकी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब 4 हजार 637 कोरेाना सेंपल की जांच बाकी है। इससे पहले विभाग ने मंगलवार को 2 हजार 149 नए सैम्पल लिए। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 1 हजार 361 सैम्पलों की जांच की गई है। मंगलवार को दांता ब्लॉक में 399, फतेहपुर क्षेत्र में 129, खण्डेला क्षेत्र से 228, कूदन ब्लॉक में 156, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 137, नीमकाथाना क्षेत्र से 296, पिपराली क्षेत्र से 153 और श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 256 व सीकर शहर में 395 सैम्पल लिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो