scriptवैक्सीन की 3 लाख 10 हजार डोज मिली, कल 500 से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण | 3 lakh 10 thousand doses of corona vaccine received in sikar | Patrika News

वैक्सीन की 3 लाख 10 हजार डोज मिली, कल 500 से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण

locationसीकरPublished: Sep 16, 2021 10:15:19 pm

Submitted by:

Sachin

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को टीकाकरण का फिर नया रेकॉर्ड बन सकता है।

वैक्सीन की 3 लाख 10 हजार डोज मिली, कल 500 से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण

वैक्सीन की 3 लाख 10 हजार डोज मिली, कल 500 से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण

सीकर. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को टीकाकरण का फिर नया रेकॉर्ड बन सकता है। टीकाकरण के लिए जिले को वैक्सीन की एकसाथ 3 लाख 10 हजार डोज प्राप्त हुई है। जो शुक्रवार को जिलेभर में 500 से ज्यादा केंद्रों पर लगाई जाएगी। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों टीकों का होगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।

3 लाख कोविशील्ड, 10 हजार कोवैक्सीन
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग को कोविशील्ड वैक्सीन की तीन लाख और कोवैक्सीन की 10 हजार डोज प्राप्त हुई है। जो ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सीकर शहर में 17 स्थानों पर कोविड-19 वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा। सीकर शहर के 18 से अधिक आयु के सभी लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी।

सीकर शहर में यहां होगा टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को सीकर शहर में पुराना नगर परिषद भवन, मदरसा तालीमुल कुरान बकरा मंडी, भगवानदास धर्मशाला पालवास रोड, अंबेडर भवन शास्त्री नगर, स्वामियों की स्कूल बगडिया हॉस्पिटल के सामने, खारिया कुआ के पास पालना डिस्पेंसरी मोचीवाड़ा चौक, स्वास्थ्य भवन के पास संचालित अरबन पीएचसी नंबर तीन, स्वर्णकार भवन , अंजुमन स्कूल, सांवली रोड स्थित अरबन पीएचसी, वंदेमातरम चौक के पास स्थित गायत्री धर्मशाला , राजकीय हरदयाल स्कूल , रेलवे लाइन के पास स्थित इस्लामिया ,अंबेडकर नगर स्थित अरबन पीएचसी, अंबेडकर विद्यापीठ, राजेंद्र आयुर्वदे अस्पताल, पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में कोरोना बचाव का टीका लगाया जाएगा।

बाकी जिले में इतने केंद्र
सीकर शहर के अलावा नीमकाथाना ब्लॉक में 150 चयनित स्थानों पर टीका लगाया जाएगा। खण्डेला ब्लॉक में 64, फतेहपुर ब्लॉक में 49, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 53, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 30, कूदन क्षेत्र में 60 , पिपराली ब्लॉक में 56 और दांता क्षेत्र के करीब 50 चयनित स्थानों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो