script37 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 17 हुए स्वस्थ | 37 corona positive found in sikar | Patrika News

37 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 17 हुए स्वस्थ

locationसीकरPublished: Apr 09, 2021 10:38:53 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को कोरोना के 37 नए मरीज मिले। जबकि 17 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती।

37 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 17 हुए स्वस्थ

37 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 17 हुए स्वस्थ

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को कोरोना के 37 नए मरीज मिले। जबकि 17 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती। इसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 9 हजार 839 तथा स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 9 हजार 446 हो गया। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 290 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को सीकर शहर में 12, कूदन ब्लॉक में 9, पिपराली में पाच, दांतारामगढ़ मेें चार, फतेहपुर व श्रीमाधोपुर ब्लॉक में दो-दो तथा खण्डेला, लक्ष्मणगढ़ व नीमकाथाना ब्लॉक में एक-एक कोरोना मरीज मिले। जिनमें से छह नजदीकी संपर्क में आए मरीज है। जबकि 15 लक्षणात्मक, पांच बाहर से आए, सात रेण्डम सैम्पल तथा एक यात्रा से पहले जांच में कोरोना संक्रमित मिला है।

टीके से नहीं, उल्टी दस्त से हुई मौत
कोलीड़ा गांव में चार अप्रेल को हुई सरोज देवी की मौत की वजह स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीके की जगह उल्टी व दस्त को बताया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलीड़ा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ सूरजप्रकाश इंदोरिया ने सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी को भेजी रिपोर्ट में बताया कि कोलीड़ा निवासी सरोज देवी पत्नी नेमीचंद मूण्ड ने दो अप्रैल को कोविड-19 का टीका लगवाया था। इसके बाद चार अप्रैल तक वह स्वस्थ थी। चार अप्रैल को वह शादी में गई थी। इसके बाद शाम को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर परिजन पांच अप्रैल की सुबह सीएचसी पर लेकर आए। जहां से उसे कल्याण अस्पताल और फिर जयपुर रैफर किया गया। पांच अप्रैल को जयपुर में उसकी मृत्यु हुई।

1211 सैम्पल लिए
विभाग के अनुसार जिले में शुक्रवार को कोरोना के 1211 सैंपल लिए गए। इससे पहले जिले में 1 लाख 86 हजार 182 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 1 लाख 72 हजार 40 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। 2349 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन हैं।

10 हजार 470 ने लगवाया टीका
इधर, चिकित्सा विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के चयनित अस्पतालों में 10 हजार 470 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। फतेहपुर ब्लॉक में 1040 को टीका लगाया गया। वहीं लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 999, कूदन ब्लॉक में 1441, पिपराली ब्लॉक में 841, दांता क्षेत्र में 1054, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1204, खण्डेला ब्लॉक में 501, नीमकाथाना ब्लॉक में 2489 तथा सीकर शहर के 901 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया।

रेलवे स्टेशन पर लिए सैंपल
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को शहर के रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान सीकर स्टेशन पर उतरे 23 यात्रियों में से 14 के पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिली। जबकि 9 यात्रियों के सैंपल लिए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो