scriptसीकर में माकपा के महापड़ाव का आज तीसरा दिन, 700 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज | 3rd day of makpa Protest jam at sikar collectorate road update | Patrika News

सीकर में माकपा के महापड़ाव का आज तीसरा दिन, 700 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

locationसीकरPublished: Sep 18, 2019 05:35:52 pm

Submitted by:

Naveen

CPIM Protest in Sikar : दिनभर सरकार और अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश के साथ माकपा का महापड़ाव ( Makpa Mahapadav in Sikar ) तीसरे दिन बुधवार को भी जारी है।

सीकर में माकपा के महापड़ाव का आज तीसरा दिन, 700 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सीकर में माकपा के महापड़ाव का आज तीसरा दिन, 700 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सीकर.
CPIM Protest in Sikar : दिनभर सरकार और अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश के साथ माकपा का महापड़ाव ( Makpa Mahapadav in Sikar ) तीसरे दिन बुधवार को भी जारी है। प्रदर्शनकारियों से जिम्मेदार अधिकारियों की दूरी महज 300 मीटर लेकिन फिलहाल अधिकारी दर्शक दीर्घा में है और प्रदर्शनकारी मैदान में। लेकिन सबसे अहम कड़ी सरकार अब तक मौन है। स्थानीय अधिकारियों के साथ माकपा नेताओं की मंगलवार को बातचीत भी हुई लेकिन मांग पत्र को लेकर मामला उलझा हुआ है। माकपा जहां दोषी पुलिस अधिकारियों के निलंबन की मांग पर अड़ी है तो अधिकारी सरकार स्तर की मांग होने की बात कहते हुए दर्शक दीर्घा में है।

यह भी पढ़ें

5 पुलिसकर्मियों ने किया सुसाइड, किसी ने प्यार में जान दी तो किसी ने इसलिए लगाया मौत को गले

सीकर में माकपा के महापड़ाव का आज तीसरा दिन, 700 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

छात्रसंघ चुनाव परिणाम ( Student Union Election 2019 ) के दिन छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज ( Police Lathicharged on Students in Sikar ) के मामले में जिले में 22 दिन से चल रहा आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। माकपा नेताओं ने दिनभर सरकार विरोधी नारे लगाए। कलक्ट्रेट के सामने किसानों का पड़ाव होने की वजह से शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी हुई है। माकपा नेता व पूर्व विधायक अमराराम ने सभा में ऐलान किया कि कार्यकर्ता यहां से हिलने वाले नहीं है। सरकार के लाठीचार्ज करने वाले दोषियों को निलंबित नहीं करने तक आंदोलन जारी रहेगा। किसानों के महापड़ाव की वजह से कलक्ट्रेट इलाके में भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। सभा को पूर्व विधायक पेमाराम, किशन पारीक, बृजसुंदर जांगिड़ व रामरतन बगडिय़ा सहित अन्य ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें

कलेक्ट्रेट के सामने रात को सडक़ पर खाना बनाया- खाया और सो गए माकपाई, पड़ाव दूसरे दिन भी जारी

सीकर में माकपा के महापड़ाव का आज तीसरा दिन, 700 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

20 लोगों पर मुकदमा और धारा 144 तोडऩे के 700 मामले दर्ज
कलक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किए जाने पर धारा-144 के तहत रोक लगाई गई थी। कोतवाली थाने में 144 के उल्लघंन किए जाने पर माकपा व एसएफआई के तहत 20 लोगों के पर मुकदमा और 700 से ज्यादा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पूर्व विधायक अमराराम, पूर्व विधायक पेमाराम, किशन पारीक,सुभाष नेहरा, सागर खाचरिया, रामप्रसाद, बलवान सहित अन्य के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए है।

सीकर में माकपा के महापड़ाव का आज तीसरा दिन, 700 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

व्यापारी बोले: आंदोलन को कराया जाए समाप्त

आंदोलन की वजह से जाम व व्यापार ठप होने की वजह से कलक्ट्रेट, स्टेशन रोड व कल्याण सर्किल इलाके के व्यापारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि ज्यादातर स्कूल-कॉलेज की बसें पिपराली रोड, नवलगढ़ रोड व फतेहपुर रोड से होकर गुजरती है। जाम की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। व्यापारियों ने शिकायत दी कि आंदोलन की वजह से दो दिन से व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। व्यापारियों ने आंदोलन को जल्द समाप्त कराने की मांग की है। वहीं पहले से निर्धारित स्थानों पर ही प्रदर्शन की अनुमति देने की बात भी कही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो