script9365 में से 9145 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ | 4 corona positive found in sikar | Patrika News
सीकर

9365 में से 9145 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को फिर चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि 18 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए।

सीकरJan 07, 2021 / 09:54 pm

Sachin

9365 में से 9145 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

9365 में से 9145 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को फिर चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि 18 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार 365 तथा स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 97.65 फीसदी रिकवरी दर से 9 हजार 145 पहुंच गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि गुरूवार को सीकर शहर में 3 तथा पिपराली ब्लॉक में 1 नया कोरोना मरीज मिला। जिनके उपचार के साथ विभाग ने प्रभावित इलाके में स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की कवायद की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब 122 कोरोना मरीज उपचाराधीन है। वहीं, जिले में अब तक 1 लाख 45 हजार 955 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 1 लाख 34 हजार 576 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि गुरुवार को लिए 372 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन हैं।

आज यहां होंगे सैम्पल
सीकर शहर में राजकीय हिन्दी विद्या भवन स्कूल, एसके स्कूल के बास्केटबॉल ग्राउंड, सिटी डिस्पेंसरी नंबर दो, पिपराली रोड समर्थपुरा राजकीय स्कूल, मितल हॉस्पिटल, वात्सल्य हॉस्पिटल, वीके जैन हॉस्पिटल तथा सांवली डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में सैम्पल लिए जाएंगे। जिले में फतेहपुर, रामगढ़, रोलसाहबसर, बेसवा तथा बलारा व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेसवा रोड़ फतेहपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुरा फतेहपुर, एसडीएच अजीतगढ़, सीएचसी रींगस, श्रीमाधोपुर, महरौली और पीएचसी नांगल, डाबावाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ, जाजोद, नेछवा, पीएचसी रूपगढ, बाय, खाचरियावास,पिपराली, पलसाना, रानोली, शिश्यू और सिंघासन, माण्डोता, किरडोली, नागवा, सीएचसी खण्डेला, थोई, गढ़भोपजी, खण्डेला, एसडीएच नीमकाथाना, चीपलाटा, सांवलपुरा तंवरान, दीपावास में कोरोना के सैम्पल होंगे। सभी सैम्पल ओपीडी समय में लिए जाएंगे।

कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन कल
सीकर. वैश्विक महामारी कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर राजस्थान के सीकर जिले में ड्राई रन शुक्रवार को तीन स्थानों पर होगा। जिनमें सीकर शहर में कल्याण अस्पताल, खंडेला सीएचसी और पलसाना में निजी अस्पताल शामिल है। ड्राई रन सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होगा। जहां 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक सेंटर में प्रक्रिया के लिए पांच सेशन तय किए गए हैं। हर सेशन के लिए पांच कर्मचारी लगाए गए हैं। गौरतलब है कि प्रथम चरण के लिए जिले में 152 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। टीकाकरण में शामिल होने वाले हेल्थ वर्कर्स के डाटा अपलोड किए जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो