script484 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 2444 हुए एक्टिव मरीज | 484 corona positive found in sikar | Patrika News

484 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 2444 हुए एक्टिव मरीज

locationसीकरPublished: Jan 23, 2022 08:51:48 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना (Covid 19) मरीजों का आंकड़ा 400 पार रहा।

484 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 2444 हुए एक्टिव मरीज

484 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 2444 हुए एक्टिव मरीज

(484 corona positive found in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना (Covid 19) मरीजों का आंकड़ा 400 पार रहा। जिले में रविवार को 484 नए कोरोना मरीज मिले। जिनके सहित जिले में कोरोना के कुल सक्रीय मरीजों की संख्या 2 हजार 444 पहुंच गई। हालांकि इस बीच पूर्व संक्रमित 120 मरीज स्वस्थ हुए। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि रविवार को सबसे ज्यारा मरीज नीमकाथाना ब्लॉक में 81 मिले। इसके अलावा सीकर शहर में 80, फतेहपुर ब्लाक में 57, खण्डेला ब्लॉक में 49, कूदन ब्लॉक में 72, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 19, पिपराली ब्लॉक में 37, श्रीमाधोपुर क्षेत्र मे 43 व दांता ब्लॉक में 46 जने कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिन्हें आइसोलेट कर उपचार व संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की कवायद शुरू कर दी गई है।

357 मरीजों में लक्षण, 65 रैंडम सैंपलिग में पॉजिटिव
जिले में लक्षणात्मक मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. चौधरी (CMHO Dr. Ajay Choudhary) ने बताया कि जिले में रविवार को मिले कोरोना मरीजों में से 357 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जबकि 65 मरीज रैंडम सैंपलिंग में पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा क्लॉज कांटेक्ट में आने से 36, बाहरी राज्यों से आने पर 1, यात्रा से पहले ओर बाद में करवाई गई जांच में 3 और ऑपरेशन से पहले करवाई गई जांच में 2 और 2 गर्भवती महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में 18 हैल्थ वर्कर भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

915 सैंपल की जांच लंबित
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब 915 सैंपल की जांच लंबित है। विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 3 लाख 96 हजार 626 सैम्पल लिए गए। इनमें से 34 हजार 810 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें से 32 हजार 24 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 46 हजार 660 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 3851 पॉजिटिव आए है और 41 हजार 930 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो