हर तरफ आस्था की बहार, चहूं और बाबा श्याम
रींगस से खाटू तक भक्तों का रैला उमड़ रहा है। मंदिर तक के 26 किलोमीटर के सफर में हर तरफ बाबा श्याम की जयकार गूंज रही है। खासबात ये भी है लंबी पदयात्रा के बावजूद भी भक्तों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिख रही।
रंग बिरंगे फूलों से सजे बाबा श्याम
लक्खी मेले के पहले दिन गुलाबी व लाल गुलाब तथा मोगरे के फूलों से सजे बाबा श्याम आज नए रूप में दर्शन दे रहे हैं। आज श्याम सरकार का श्रृंगार बंगाल के विशेष गुलाबी, लाल व सफेद फूलों के अलावा हरे, नीले व केसरिया फूलों से किया गया है। जिसमें श्याम प्यारे की छवि ओर भी अनूठी लग रही है।
मुख्यमंत्री से लेकर विधायकों ने दी मेले की बधाई
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, देवस्थान राज्यमंत्री शकुंतला रावत , पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अनेक मंत्रियों व विधायकों ने सोशल मीडिया के जरिए बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले के शुभारंभ पर सभी श्याम भक्तों के बधाई शुभकामना दी है। इनके अलावा केबीनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व अर्जुनराम मेघवाल ने भी बधाई दी है।
मोरछड़ी से खुश होते है बाबा श्याम
भक्तों का मानना है कि बाबा को मोरछड़ी प्रिय है। इसलिए उनके दरबार में मोरछड़ी चढाकर उनको रिझाते है। दिल्ली से आई संजना गोयल, कोलकाता की प्रियंका, जयपुर की आरती शर्मा ने बताया कि जब भी बाबा के दरबार में आती है मोरछड़ी जरूर चढाती है। वहीं कई भक्त दरबार में चढाई गई मोरछड़ी को परिवार में खुशहाली के लिए उसे अपने घर पर लेकर जाते है। मंदिर में आने वाले हर भक्त की मोरछड़ी का झाड़ा लगाने की कामना रहती है।