script

सीकर में मिले 54 नए कोरोना संक्रमित

locationसीकरPublished: Oct 18, 2020 08:44:37 pm

राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को फिर 54 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 हजार 448 पहुंच गया।

मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर सहित 60 कोरोना पॉजिटिव मिले, 31 हुए स्वस्थ

मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर सहित 60 कोरोना पॉजिटिव मिले, 31 हुए स्वस्थ

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को फिर 54 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 हजार 448 पहुंच गया। वहीं, जिलेभर में कुल 30 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए। जिसके बाद जिले में कुल स्वस्थ मरीजों का ग्राफ 81.98 फीसदी की दर से 4 हजार 466 पहुंच गया। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया रविवार को नए 30 कोरोना मरीज स्वस्थ होने व 54 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 937 हो गया है। जिनका उपचार सांवली के कोविड सेंटर सहित विभिन्न जगहों पर चल रहा है। डा. चौधरी ने बताया कि रविवार को मिले कोरोना मरीजों का इलाज शुरू करने के साथ प्रभावित इलाकों में सर्वे, सैंपलिंग तथा सैनिटाइजेशन की कवायद की गई है।

यहां मिले कोरोना के केस
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि रविवार को सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सीकर शहर से 21 मिले। इसके बाद लक्ष्मणगढ़ से 15, दांतारामगढ़ व कूदन ब्लॉक से छह- छह, पिपराली ब्लॉक से तीन, खंडेला ब्लॉक से दो तथा फतेहपुर से एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 96 हजार 250 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 89 हजार 940 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। रविवार को भी जिलेभर से 90 सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी।

 

सीकर कोरोना अपडेट

कुल मरीज- 5448

नए मरीज-54
स्वस्थ हुए-30

मौत- 00
ब्लॉकवार केस

सीकर-21
नीमकाथाना -00

लक्ष्मणगढ- 15
फतेहपुर -01

दांता – 06
खंडेला-02

पिपराली-03
श्रीमाधोपुर -00

कूदन-06

ट्रेंडिंग वीडियो