scriptकोरोना विस्फोट: 585 नए पॉजिटिव, 5 की मौत | 585 corona positive found in sikar | Patrika News

कोरोना विस्फोट: 585 नए पॉजिटिव, 5 की मौत

locationसीकरPublished: Apr 23, 2021 08:01:00 pm

Submitted by:

Sachin

सीकर. कोरोना का कहर अब काल बनकर टूट रहा है। राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा अचानक उछलकर 585 पहुंच गया। जबकि दो महिलाओं सहित कोरोना ने पांच मरीजों की सांसे थाम दी।

कोरोना विस्फोट: 585 नए पॉजिटिव, 5 की मौत

कोरोना विस्फोट: 585 नए पॉजिटिव, 5 की मौत

सीकर. कोरोना का कहर अब काल बनकर टूट रहा है। राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा अचानक उछलकर 585 पहुंच गया। जबकि दो महिलाओं सहित कोरोना ने पांच मरीजों की सांसे थाम दी। कोरोना संक्रमण शुक्रवार को सीकर शहर के अलावा श्रीमाधोपुर व नीमकाथाना में भी शतक पार कर गया। जिले में कोरोना के सक्रीय मरीज भी बढ़कर अब 2 हजार 840 हो गए। नए आंकड़ों से आमजन से स्वास्थ्य विभाग तक में हड़कंप मच गया है।

सांवली अस्पताल में पांच ने तोड़ा दम
कोरोना शुक्रवार को पाच मरीजों के लिए काल बना। नीमकाथाना की 75 वर्षीय तथा दांतारामगढ के मई गांव निवासी 45 वर्षीय महिलाओं के अलावा चूरू के सुजानगढ निवासी 39 वर्षीय, हरसावा बड़ा निवासी 45 वर्षीय तथा धोद के 80 वर्षीय व्यक्ति की सांवली के कोविड सेंटर में मौत हो गई।

श्रीमाधोपुर में 133 पॉजीटिव
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोरोना मरीज श्रीमाधोपुर में 133 मिले। इसके बाद नीमकाथाना में 126, सीकर शहर में 104, फतेहपुर में 99, खण्डेला में 23, कूदन में 20, लक्ष्मणगढ़ में 29, पिपराली में 27 तथा दांतारामगढ़ ब्लॉक में 24 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इनमें कोरोना मरीज के संपर्क में आने से 103 संक्रमित हुए है। जबकि लक्षणात्मक 242, रैण्डम सैम्पलिंग में 203, यात्रा पूर्व जांच में 22 और 11 बाहर से आने पर पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा 1 हैल्थ वर्कर तथा दो अन्य जिलों की यात्रा कर आए शख्स में भी कोरोना संक्रमण मिला है। विभाग के अनुसार शुक्रवार को जिलेभर में पूर्व संक्रमित 41 मरीज स्वस्थ हुए।

5 हजार 225 की जांच लंबित
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में एक मार्च से अब तक 43 हजार 177 सैम्पल लिए गए। इनमें से 3 हजार 289 कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। 39 हजार 888 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुक्रवार को जिले में 1884 नए सैंपल लिए गए है। जिसके बाद अब 5 हजार 225 सैम्पल की जांच लंबित है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो