scriptकोरोना ‘पॉजिटिव’: सीकर में कोरोना मरीजों ने तोड़ा स्वस्थ होने का रिकॉर्ड | 722 patient recover from corona in sikar | Patrika News

कोरोना ‘पॉजिटिव’: सीकर में कोरोना मरीजों ने तोड़ा स्वस्थ होने का रिकॉर्ड

locationसीकरPublished: May 11, 2021 09:31:32 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले से मंगलवार को कोरोना का एक सुखद आंकड़ा सामने आया है। जिले में मंगलवार को 722 मरीज स्वस्थ हुए। जो एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों सबसे बड़ी व मनोबल बढ़ाने वाली संख्या है।

कोरोना 'पॉजिटिव': सीकर में कोरोना मरीजों ने तोड़ा स्वस्थ होने का रिकॉर्ड

कोरोना ‘पॉजिटिव’: सीकर में कोरोना मरीजों ने तोड़ा स्वस्थ होने का रिकॉर्ड

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से मंगलवार को कोरोना का एक सुखद आंकड़ा सामने आया है। जिले में मंगलवार को 722 मरीज स्वस्थ हुए। जो एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों सबसे बड़ी व मनोबल बढ़ाने वाली संख्या है। जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों का ग्राफ भी कम होकर 7 हजार 407 हो गया। हालांकि 478 लोगों को चपेट में लेने के साथ मंगलवार को कोरोना के 6 मरीजों की मौत की पुष्टि भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पणिहारवास कूड़ी की ढाणी में 34 वर्षीय , दूजोद के 45 वर्षीय और लक्ष्मणगढ क्षेत्र के नेछवा के 55 वर्षीय कोरोना मरीज की सांवली कोविड अस्पताल में मौत हुई। जबकि नीमकाथाना ब्लॉक के नृसिंहपुरी निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की एसडीएच नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर के नावलाई गांव के 42 वर्षीय मरीज की जयपुर के एमजीएच अस्पताल तथा फतेहपुर के रामगढ शेखावाटी के 37 वर्षीय मरीज की जयपुर के आरयूएचएस में कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। जिन्हें शामिल करने पर एक मार्च से अब तक जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब 128 हो गया है।

यहां मिले पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर शहर में 119, फतेहपुर में 77, खण्डेला में 29, कूदन में 62, लक्ष्मणगढ़ में 61, नीमकाथाना ब्लॉक में 57, पिपराली में 45, श्रीमाधोपुर में 3 और दांता क्षेत्र में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। विभाग के अनुसार जिले में एक मार्च से लेकर अब तक कोरोना के 83 हजार 411 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 14 हजार 991 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 66 हजार 491 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विभाग के अनुसार जिले में मंगलवार को जिलेभर में 1456 सैम्पल लिए गए हैं। अब 1 हजार 929 सैम्पल की जांच लंबित है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 2 लाख 40 हजार 75 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 24 हजार 452 पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि कुल 16 हजार 810 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

1394 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
इधर, जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को जिले में 1394 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। इनमें से 1382 लोगों को कोरोना की पहली डोज लगाई गई। जबकि 12 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो