पालिका चुनाव में 77.24 फीसदी मतदान, दो जगह भिड़े कार्यकर्ता
राजस्थान के सीकर जिले के सात नगर निकाय चुनाव में गुरुवार को कुल 77.24 फीसदी मतदान हुआ।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के सात नगर निकाय चुनाव में गुरुवार को कुल 77.24 फीसदी मतदान हुआ। (77.24 present voting reported in nagar palika election in sikar) जिसमें सबसे ज्यादा मतदान रींगस में 87.42 प्रतिशत हुआ। इसके बाद लोसल में 83.35, श्रीमाधोपुर में 81.64, खंडेला में 77.76, लक्ष्मणगढ़ में 76.00, रामगढ़ शेखावाटी में 75.21 तथा फतेहपुर में 72.51 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले सातों निकायों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। जो उत्साह के बीच दिनभर जारी रहा।
1 लाख 70 हजार ने किया मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि सातों नगर पालिका चुनाव में कुल 2 लाख 20 हजार 410 मतदाताओं में से 1 लाख 70 हजार 247 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि फतेहपुर में 50 हजार 602, खण्डेला में 13 हजार 623, लक्ष्मणगढ़ में 33 हजार 22, लोसल में 17 हजार 125, रामगढ़ शेखावाटी में 19 हजार 273, रींगस में 16 हजार 711, श्रीमाधोपुर में 19 हजार 891 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लक्ष्मणगढ़ में झड़प
पीसीसी चीफ व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की गृह नगर पालिका में निकाय चुनाव के दौरान दो जगह झड़प हुई। लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 28 में भाजपा व कांग्रेस समर्थक फर्जी मतदान को लेकर आमने-सामने हो गए। जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट के साथ पत्थर बाजी भी हुई। घटना में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह वार्ड 36 में भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक भिड़ गए। उपद्रव में यहां दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। हालांकि मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
खंडेला में रुका मतदान
चुनाव के दौरान कई जगह ईवीएम खराब होने की घटनाएं भी हुई। खंडेला के वार्ड 25 में मतदान केंद्र 31 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते काफी देर तक मतदान रोकना पड़ा।
सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें
नगर पालिका चुनाव को लेकर जिले में मतदाताओं का उत्साह आज देखने लायक था। सुबह आठ बजे शुरु होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह साढ़े बजे ही पहुंचना शुरू हो गए। जिनकी मतदान केंद्र खुलने तक ही कतारें लगना शुरू हो गई। दिन चढऩे के साथ यह कतारें और लंबी होती गई। जिसका सिलसिला शाम तक जारी रहा। इस दौरान नव मतदाताओं व महिलाओं का मतदान का उत्साह ज्यादा खास रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज