scriptमुंबई में भीख मांगने वाला सीकर का बुजुर्ग निकला लखपति ! 8.77 लाख की FD, बोरियों में भरा मिला इतना कैश | 8.77 lakh fd 1.77 lakh cash found at Beggar's hut in mumbai from sikar | Patrika News

मुंबई में भीख मांगने वाला सीकर का बुजुर्ग निकला लखपति ! 8.77 लाख की FD, बोरियों में भरा मिला इतना कैश

locationसीकरPublished: Oct 07, 2019 04:04:55 pm

Submitted by:

Naveen

मुंबई में भीख मांगने ( 8.77 FD & 1.77 Cash Found at Beggar’s Hut in Mumbai ) वाले सीकर ( Sikar ) जिले के रामगढ़ शेखावाटी के बिड़दीचंद आजाद ( Beggar Birdichand Azad ) की झोपड़ी में मिली बोरियों और थेलियों से लगभग 1.77 लाख कैश और 8.77 लाख की एफडी बरामद हुई है।

मुंबई में भीख मांगने वाला सीकर का बुजुर्ग निकला लखपति ! 8.77 लाख की FB, बोरियों में भरा मिला इतना कैश

मुंबई में भीख मांगने वाला सीकर का बुजुर्ग निकला लखपति ! 8.77 लाख की FB, बोरियों में भरा मिला इतना कैश

सीकर।
मुंबई में भीख मांगने ( 8.77 FD & 1.77 Cash Found at Beggar’s Hut in Mumbai ) वाले सीकर ( Sikar ) जिले के रामगढ़ शेखावाटी के बिड़दीचंद आजाद ( Beggar Birdichand Azad ) की झोपड़ी में मिली बोरियों और थेलियों से लगभग 1.77 लाख कैश और 8.77 लाख की एफडी बरामद हुई है। पुलिस ने उसके बैंक खाते को भी खंगाला जिसमें 96 हजार रुपए जमा मिले। भिखारी के पास इतनी भारी मात्रा में धन देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल, भिखारी बिड़दीचंद मुंबई की लोकल टे्रनों में भीख मांगता था। शुक्रवार को उसका शव गोवंडी रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पहुंची। शुरूआती जांच में उसकी पहचान बिड़दीचंद आजाद उम्र 82 वर्ष के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें

Watch: राजस्थान में यहां भीषण टक्कर के बाद कार व शराब से भरे ट्रक में लगी आग, उठी लपटें

मुंबई में भीख मांगने वाला सीकर का बुजुर्ग निकला लखपति ! 8.77 लाख की FB, बोरियों में भरा मिला इतना कैश

पुलिस उसके परिजनों को तलाशते हुए उसकी झुग्गी झोपड़ी तक पहुंची। यहां पुलिस को तलाशी में उसका आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले। जिनमें सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी का पता लिखा है। पहले वह अपने परिजनों के साथ रहता था। बाद में परिजन उसे छोडकऱ चले गए। जिसके बाद वह अकेला ही रहता था। वह ट्रेनों में भीख मांग कर गुजारा करने लगा। मामले में जीआरपी पुलिस रामगढ़ थाना पुलिस की मदद ले रही है।

यह भी पढ़ें

आज ही के दिन 2018 में SHO कानूनगो व Constable हत्याकांड से दहल उठा था राजस्थान

मुंबई में भीख मांगने वाला सीकर का बुजुर्ग निकला लखपति ! 8.77 लाख की FB, बोरियों में भरा मिला इतना कैश

एफडी, नकदी और बैंक खाते की पड़ताल
जब जांच पड़ताल करने पुलिस उसकी झोपड़ी में पहुंची तो वह भी हैरान रह गई। यहां पांच बोरियों और कई थेलियों में नकदी और उसके नाम की एफडी और बैंक खाता मिला। जिसमें लगभग 10 लाख का हिसाब किताब मिला है। पुलिस रुपयों को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।


लोगों से पूछताछ
रामगढ़ थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों ने मृतक के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि 50 साल पहले कई लोग यहां से मुंबई गए थे। लेकिन कौन-कौन थे इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे में अब पुलिस पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो