scriptसीकर में कोरोना से फिर 8 मौत, 713 नए मरीज मिले | 8 died and 713 corona positive found in sikar | Patrika News

सीकर में कोरोना से फिर 8 मौत, 713 नए मरीज मिले

locationसीकरPublished: May 06, 2021 07:52:24 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को कोरोना ने फिर कहर ढा दिया। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को आठ मरीजों की मौत के साथ कोरोना के 713 नए मरीजों की पुष्टि की है।

सीकर में कोरोना से फिर 8 मौत, 713 नए मरीज मिले

सीकर में कोरोना से फिर 8 मौत, 713 नए मरीज मिले

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को कोरोना ने फिर कहर ढा दिया। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को आठ मरीजों की मौत के साथ कोरोना के 713 नए मरीजों की पुष्टि की है। जिसके बाद जिले में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा भी 200 की संख्या पार करता हुआ 203 तक पहुंच गया। 489 मरीज स्वस्थ भी हुए। लेकिन, नए मरीज ज्यादा होने पर कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7 हजार 252 पहुंच गया। गुरुवार को सबसे ज्यादा मरीज सीकर शहर में 149 मिले। इसके अलावा फतेहपुर में 70, खण्डेला में 60, कूदन व लक्ष्मणगढ़ में 78-78, नीमकाथाना में 53, पिपराली में 124, श्रीमाधोपुर में 53 तथा दांतारामगढ़ ब्लॉक में 48 नए संक्रमित मरीज मिले।

कोरोना संक्रमित 8 की मौत
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि गुरुवार को जिले में तीन महिलाओं सहित 9 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। इनमें से दांता ब्लॉक के पचार गांव के 37 वर्षीय मरीज की एमजीएस अस्पताल जयपुर, नीमकाथाना ब्लॉक की मावण्डा कला निवासी 60 वर्षीय महिला की सांवली कोविड अस्पताल, पिपराली ब्लॉक के अभयपुरा गांव के 30 वर्षीय युवक की जेडी हॉस्पिटल सीकर में मौत हुई। जबकि कूदन के किरडोली गंाव की 50 वर्षीय महिला, पिपराली ब्लॉक के रानोली गांव के 65 वर्षीय बुुजुर्ग और श्रीमाधोपुर की सोनी कालोनी निवासी 43 वर्षीय महिला की सांवली कोविड अस्पताल तथा खण्डेला क्षेत्र के मेघपुरा भादवाडी गांव के 62 वर्षीय बुजुर्ग धायल अस्पताल सीकर व दांता क्षेत्र के गोपीनाथपुरा गांव के 26 वर्षीय युवक की आरयूएचएस जयपुर में उपचार के दौरान मौत होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि जिले में एक मार्च से अब तक कोरोना 102 जनों की जान ले चुका है।


1799 लिए सैम्पल लिए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना जांच के लिए गुरुवार को 1799 नए सैंपल लिए गए। जिसके बाद अब 3 हजार 614 सैंपल की जांच लंबित है। विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 33 हजार 3 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 21 हजार 700 की रिपोर्अ पॉजिटिव आई है। जबकि 14 हजार 245 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में एक मार्च से अब तक 71 हजार 975 सैम्पल लिए गए। इनमें से 12 हजार 239 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 56 हजार 122 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

1927 ने लगवाया टीका
इधर, कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जिले में 1927 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 1818 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 9 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 44 साल तक के 1545 युवक युवतियों ने टीका लगाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो