-नेहरु पार्क में लगा स्वास्थ्य मेला
-पाटन में एक्सरे मशीन का किया लोकार्पण
सीकर
Published: April 24, 2022 11:34:20 am
सीकर/नीमकाथाना. कस्बे में स्थित नेहरु पार्क में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का सुबह 10 बजे विधायक सुरेश मोदी ने शुभारंभ नीमकाथाना किया। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि सरकार ने इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का सराहनीय कार्य किया है। नीमकाथाना क्षेत्र में पिछले 3 वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य किया गया है। बीसीएमएचओ डॉ अशोक यादव ने बताया कि शिविर में सुबह से शाम तक मरीज आ रहे थे। उन्होने बताया कि कुल 859 मरीजों की जांच व उपचार किया गया। जिसमे डिजिटल हेल्थ कार्ड 4,चिरंजिवी रजिस्ट्रेशन 4, लैब जांच 305, विकलांग प्रमाण पत्र 13, स्क्रेनिंग 48, एक्सरे 13, योगा अभ्यास 33, परिवार कल्याण काउसलिंग 48, मौसमी बिमारियों की डेमोनेशन 30, एनसी 10, कोविड टीकाकरण 178, एचबी जांच 30, टेली कंस्टलटेंट 13, व टीबी स्क्रेनिंग 10 आदि का उपचार किया गया। शिविर में प्रभारी डॉ सुमित गर्ग, डॉ योगेश शर्मा, डॉ महेश गुप्ता, डॉ कमल सिंह शेखावत, डॉ केके शर्मा, डॉ असराम खटाणा, डॉ दीपेन्द्र कुमावत आदि विशेषज्ञ डॉक्टरोंने अपनी सेवाएं दी। शिविर में एसडीएम वरिष्ठ नेता विरेन्द्र यादव, बृजेश गुप्ता, बीडीओ राजूराम सैनी आदि उपस्थित थे। पाटन शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें एसके अस्पताल सीकर की टीम द्वारा 8 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, तहसीलदार सत्यवीर यादव, पाटन तहसीलदार मुनेश कुमार, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ अशोक यादव, विकास अधिकारी रेखा रानी व्यास, सीएचसी प्रभारी डॉ अमित यादव, सरपंच मनोज चौधरी, समाजसेवी करण सिंह तंवर बोपिया, पाटन पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी आदि उपस्थित थे। इस दौरान पाटन में मूलचंद दीवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स रे मशीन व वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। ब्लॉक स्वास्थ्य मेले से पूर्व विधायक सुरेश मोदी ने अस्पताल परिसर में रामपुरा निवासी भामाशाह तारामणि अग्रवाल द्वारा प्रदत्त आर ओ वाटर कूलर का फ ीता काटकर लोकार्पण किया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें